Q1- निम्नलिखित में से कौन गलत सुमेलित है ?
a) पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम - 1986
b ) वन्य जीवन (संरक्षण) अधिनियम - 1976
c) जल (प्रदूषण की रोकथाम और नियंत्रण) अधिनियम - 1974
d) वायु (प्रदूषण की रोकथाम और नियंत्रण) अधिनियम - 1981
Q2- प्राकृतिक खेती के विकासकर्ता और अन्वेषक कौन हैं?
a) मसानोबु फुकोका
b ) एम.एस. रंधावा
c ) एम.एस. स्वामीनाथन
d) नॉर्मन बोरलॉग
Q3- सतत विकास के मुद्दे पर पर्यावरण एवं विकास पर विश्व आयोग द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट क्या थी?
a ) सतत और जिम्मेदार विकास
b ) सतत विकास और भविष्य
c) वैश्विक पर्यावरण आउटलुक
d) हमारा साझा भविष्य
Q4- मीथेन उत्सर्जन के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये;
1. पशुधन उत्सर्जन - खाद और गैस्ट्रोएंटेरिक रिलीज से - मानव-जनित मीथेन उत्सर्जन का लगभग 32 प्रतिशत हिस्सा है।
2. कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन 2020 के महामारी से संबंधित लॉकडाउन के दौरान कम हो गया, लेकिन वायुमंडलीय मीथेन उत्सर्जन में वृद्धि हुई।
3. पूर्व-औद्योगिक समय से मीथेन ने ग्लोबल वार्मिंग का लगभग 30 प्रतिशत हिस्सा लिया है और 1980 के दशक में रिकॉर्ड कीपिंग शुरू होने के बाद से किसी भी समय की तुलना में तेजी से फैल रहा है।
उपरोक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
a) केवल 1
b) 1, 2
c) 2, 3
d) 1, 2, 3
Q5- यूएनईपी के अनुसार निम्नलिखित में से कौन तीन ग्रहीय संकट का हिस्सा है?
1)जलवायु परिवर्तन
2) जैव विविधता हानि
3) जनसंख्या वृद्धि
4) ओजोन रिक्तीकरण
5) प्रदूषण
नीचे से विकल्प चुनें -
a) 1,2,5
b) 1,2,3
c) 1,2,4
d) 1,3,4
Q6- निम्नलिखित में से कौन रियो+20 का परिणामी दस्तावेज है?
a) हमारा साझा भविष्य और एजेंडा 2030
b) द फ्यूचर वी वांट एंड एजेंडा 2030
c) टिकाऊ भविष्य और एजेंडा 2030
d) लचीला भविष्य और एजेंडा 2030
Q7- निम्नलिखित में से संयुक्त राष्ट्र का कौन सा दशक सही सुमेलित नहीं है?
a) पारिस्थितिकी तंत्र की बहाली पर संयुक्त राष्ट्र का दशक। 2021-2030
b) पोषण पर कार्रवाई का संयुक्त राष्ट्र दशक 2016 - 2025
c) सभी के लिए सतत ऊर्जा का संयुक्त राष्ट्र दशक - 2012 - 2021
d) जैव विविधता पर संयुक्त राष्ट्र दशक 2011 - 2020
Q8- राष्ट्रीय पर्यावरण इंजीनियरिंग अनुसंधान संस्थान स्थित है:
a) बेंगलुरु
b) हैदराबाद
c) नागपुर
d) नई दिल्ली
Q9- निम्नलिखित में से कौन सा एसडीजी सही सुमेलित है?
a) एसडीजी 1 - जीरो हंगर
b) एसडीजी 11 - सतत शहर और समुदाय
c) एसडीजी 14 - वहनीय और स्वच्छ ऊर्जा
d) एसडीजी 16 - कम/घटती असमानता
Q10- निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये और सही कथन का चुनाव कीजिये;
1) कार्बन डाइऑक्साइड और पार्टिकुलेट मैटर के एक प्रमुख घटक के बाद जलवायु परिवर्तन में घरेलू दहन दूसरा सबसे बड़ा योगदानकर्ता है।
2) यह सभी ब्लैक कार्बन, या कालिख उत्सर्जन का अनुमानित चौथाई उत्पादन भी करता है।
3) विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, कालिख की प्रति यूनिट वार्मिंग क्षमता कार्बन डाइऑक्साइड की तुलना में 460 - 1,500 गुना अधिक है।
नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चुनाव कीजिये;
a) 1 केवल
b) 1, 2
c) 2, 3
d) 1, 2, 3
Q11- निम्नलिखित में से कितने देशों में स्वस्थ पर्यावरण को संवैधानिक अधिकार माना जाता है?
a) 100 से अधिक
b) 50 से अधिक
c)155 . से अधिक
d) 180 से अधिक
Q12- सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए:
सूची-I सूची-II
(संगठन) (मुख्यालय)
ए ग्रीन पीस 1. एम्स्टर्डम
B. UNEP 2. नैरोबी
सी. यूएनडीपी 3. न्यूयॉर्क
D. IUCN 4. ग्लैंड, स्विट्ज़रलैंड
कोड:
A B C D
(a ) 1 2 3 4
(b )1 3 2 4
(c) 4 2 3 1
(d) 1 2 4 3
Q13- हरित विकास के लेखक हैं -
a) एमजे ब्रेडशॉ
b) एम. निकोलसन
c) आरएच व्हिटेकर
d) WM एडम्स
Q14- निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित नहीं है?
a) रियो +5 - न्यूयॉर्क
b) रियो +10 - जोहान्सबर्ग
c) यूएनएफसीसीसी के COP 21 - पेरिस
d) UNFCCC के COP 26 - मैड्रिड
Q15- 'विकास सिद्धांत की सीमा' प्रस्तावित की गई थी -
a ) 1972
b ) 1973
c ) 1974
d ) 1975
Q16- गणतंत्र दिवस-2021 के मुख्य अतिथि कौन थे?
a) जाइर बोल्सोनोरो
b) बोरिस जॉनसन
c) सायरिल रमफोसा
d) कोई नहीं
Q17- 100वीं किसान रेल किसके बीच थी -
a) देवलाली से दानापुर
b) चिंतामणि से आदर्श नगर
c) वारंगल से बारासती
d) संगोला से शालीमार
Q18- निम्नलिखित में से किसे सांस्कृतिक विरासत संरक्षण के लिए 2020 यूनेस्को एशिया पैसिफिक अवार्ड्स द्वारा मान्यता दी गई थी?
a) आईआईएससी बैंगलोर
b) अमर सिंह कॉलेज श्रीनगर
c) आईआईएम, अहमदाबाद
d) पट्टादकली
Q19- निम्नलिखित में से किसे DRDO साइंटिस्ट ऑफ़ द ईयर अवार्ड 2020 मिला है?
a) संगम सिन्हा
b) राजेश सिंह
c) हेमंत कुमार पांडेय
d) आशुतोष भटनागर
Q20- निम्नलिखित में से किस शहर ने भारत में पहली बार सामाजिक प्रभाव बांड जारी किया?
a) अहमदाबाद
b) कोच्चि
c) पिंपरी चिंचवाड़
d) लखनऊ
Q21- निम्नलिखित में से किस मंत्रालय का भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) पर प्रशासनिक नियंत्रण है?
a) रसायन और उर्वरक मंत्रालय
b) स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
c) खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय
d) उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय
Q22- हाल ही में जोड़ा गया रामसर स्थल त्सो-कर स्थित है -
a) सिक्किम
b) अरुणाचल प्रदेश
c) लद्दाख
d) मणिपुर
Q23- अनुदैर्ध्य रूप में उम्र बढ़ने के अध्ययन के अनुसार 2050 तक भारत में कितने बुजुर्ग होंगे?
a) 319 मिलियन से अधिक
b) 309 मिलियन से अधिक
c) 259 मिलियन से अधिक
d) 359 मिलियन से अधिक
Q24- हाल ही में किस राज्य में वैनेडियम के निक्षेप पहली बार मिले हैं?
a) सिक्किम
b) मेघालय
c) अरुणाचल प्रदेश
d) मणिपुर
Q25- निम्नलिखित में से कौन गलत सुमेलित है ?
a) मुदुगा लीपिंग फ्रॉग - पश्चिमी घाट
b) गनथर वुड स्नेक - थेनी तमिलनाडु
c) वैभव प्रोटानिल्ला - गोवा
d) शिस्तुरा हिरण्यकेशी - केरल
4 Comments
very Gud
ReplyDeleteप्रतियोगी छात्रों के लिए एक बेहतरीन शुरुवात। बढ़िया प्रश्न हैं और करेंट याद करने में काफी सहायक। सबसे अच्छी बात कंटेंट का हिंदी में भी होना जिससे हिंदी भाषी छात्रों के लिए आसानी रहेगी।
ReplyDeleteBahot useful rahega ye ham students keep liye....
ReplyDeletePlease suru kiya hai toh anjam tak pahuchaiye sir!
shukriya
Dear Abhishek,
DeleteThanks for your Valuable comment. It meant a lot for our team and we ensure you we will stick to our SHIKHAR plan. Keep studying and do share :) http://www.upscsimplified.com/p/uppsc-2021.html