Question - 1
निम्न लिखित कथनो पर विचार करे -
1 समुद्र तल से ऊंचाई का तापमान से विपरीत संबंध होता है सामान्यतः प्रति 165 मीटर की ऊंचाई पर 1 डिग्री सेंटीग्रेड तापमान कम होता जाता है
2 समान अक्षांश पर स्थित सभी स्थानो का तापमान समान होता है ।
सही विकल्प का चयन करे
a)केवल 1
b)केवल 2
c) 1 और 2 दोनों
d) न तो 1 और ना हो 2
Question - 2
चाय की कृषि के संदर्भ में नीचे दिये गए कथनों पर विचार कीजियेः
1 चाय की कोमल पत्तियों की वृद्धि के लिये उष्ण जलवायु की आवश्यकता होती है।
2 इसकी कृषि के लिये वर्षभर समवितरित उच्च वर्षा की आवश्यकता होती है।
3 चाय की कृषि के लिये लैटेराइट मृदा और मंद ढाल की आवश्यकता होती है।
उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन असत्य है/हैं?
a)केवल 1
b)केवल 1 और 2
c)केवल 1 और 3
d)केवल 2 और 3
Question - 3
निम्नलिखित में से कौन-सी विशेषताएँ वाणिज्यिक कृषि के संदर्भ में सही हैं?
1) वाणिज्यिक कृषि में फसल उत्पादन और पशुपालन बाज़ार को ध्यान में रखकर किया जाता है।
2) इस कृषि के अंतर्गत अधिकांश कार्य मशीनों के द्वारा किया जाता है।
3) वाणिज्यिक कृषि में रोपण कृषि, मिश्रित कृषि एवं निर्वाह कृषि शामिल हैं।
a)केवल 1 और 2
b)केवल 2 और 3
c) केवल 1 और 3
d)उपरोक्त सभी
Question - 4
एल नीनो के संदर्भ में क्या सही नहीं है ?
a) पूर्वी प्रशांत महासागर में यह पेरू के तट के निकट उष्ण समुद्री धारा के रूप में प्रकट होता है।
b)इसके कारण भूमध्य रेखीय मंडली परिसंचरण में विकृति आती है
c)समुद्र जल के वाष्पन में अनियमितता होती है
d)प्लावक की मात्रा में वृद्धि हो जाती है जिससे समुद्र में मछलियों की संख्या बढ़ जाती है
Question - 5
निम्नलिखित में से सबसे अधिक लवणीय मृदा वाला राज्य है -
a)गुजरात
b)पश्चिम बंगाल
c)हरियाणा
d)आंध्र प्रदेश
Question - 6
निम्नलिखित मे से कौन सा विकल्प असत्य है
a)रातले परियोजना -चिनाव नदी- जम्मू और कश्मीर
b)थीन बांध परियोजना - रावी नदी - पंजाब
c)रंगा नदी परियोजना- रंगा नदी - अरुणाचल प्रदेश
d)काठी बांध -सिलेरू नदी- उत्तराखंड
Question - 7
काली मृदा के संदर्भ मे कौन सा कथन सही नही है -
a)देश के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल के लगभग 16.6% भाग पर स्थित है
b)काली मिट्टी कपास की खेती के लिए उपयुक्त होती है
c)काली मिट्टी मे लोहा, चूना ,कैल्शियम पोटाश, एलुमिनियम और मैग्नीशियम कार्बोनेट की कमी और नाइट्रोजन फास्फोरस तथा जैविक पदार्थों की अधिकता पाई जाती है
d)इस मिट्टी का इस मिट्टी का काला रंग टिटेनी फेरस मैग्नेटाइट एवं ह्यूमस की उपस्थिति कारण होता है
Question - 8
निम्नलिखित पर विचार करे -
1) जवाई परियोजना राजस्थान में लूनी की सहायक जवाई नदी से संबंधित है
2) उकाई परियोजना तापी नदी पर बांध बनाकर निकाली गई है जिसका संबंध गुजरात से है
3) घाट प्रभा परियोजना घाट प्रभा नदी पर महाराष्ट्र में स्थित है
4) नीरा नहर परियोजना कृष्णा की सहायक नदी नीरा नदी पर कर्नाटक में स्थित है
असत्य विकल्प का चयन करे -
a) 1 और 4
b) 2 और 3
c) 3 और 4
d)1,2 और 4
Question - 9
टी बोर्ड ऑफ इंडिया द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार भारत का सबसे बड़ा चाय उत्पादक राज्य है -
a)पश्चिम बंगाल
b)असम
c)तमिल नाडु
d)केरल
Question - 10
निम्नलिखित मे से असत्य विकल्प का चयन करे
a)हिमालय पर्वत की स्थिति व दिशा के कारण ही भारत की जलवायु सौम्य है
b)उत्तर पूर्वी मानसून को रोककर पूरे भारत में ही वर्षा करने के लिए बाध्य करते है
c)पश्चिमी राजस्थान में शुष्कता का एक कारण अरावली श्रेणी की दिशा दक्षिणी- पश्चिमी मानसून के समानांतर होना है
d)हिमालय साइबेरियाई ठंडी हवाओं से हमारे देश की रक्षा करता है
Question - 11
निम्नलिखित में से कौन- सा कारण भारत के उत्तर – पश्चिम भाग में शीतऋतु में होने वाली वर्षा के लिए उत्तरदायी है?
a)चक्रवातीय अवदाब
b)पश्चिमी विक्षोभ
c)मानसून की वापसी
dदक्षिणी- पश्चिमी मानसून
Question - 12
कथन A हिमालय की मिट्टियों में ह्यूमस प्रचुर मात्रा में पाया जाता है
कारण R हिमालय में सर्वाधिक क्षेत्र वनाच्छादित हैं
सही विकल्प का चयन करे
a)A और R दोनों सही है R A की सही व्याख्या करता है
b)A और R दोनों सही है R Aकी व्याख्या नहीं करता है
c)A गलत है R सही है
d)A सही है R गलत है
Question - 13
भारत के किस राज्य का सर्वाधिक क्षेत्र घने पतझड़ वाले जंगल से घिरा है
a )ओडिसा
b)महाराष्ट्र
c)मध्यप्रदेश
d)उत्तरप्रदेश
Question - 14
सोन नदी के पानी को एकत्रित करने के लिए निर्मित बाणसागर परियोजना किन राज्यों की संयुक्त परियोजना है
a)उत्तर प्रदेश , राजस्थान, मध्यप्रदेश
b)मध्यप्रदेश, झारखंड ,उत्तर प्रदेश
c)उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश
d)उत्तर प्रदेश , छत्तीसगढ़ ,बिहार
Question - 15
भारत-पाक विवादित कौन सी परियोजना चिनाब नदी पर नही है
a)किरथाई बांध
b)दुलहस्ती
c)सलाल परियोजना
d)चुटक परियोजना
Question - 16
निम्नलिखित कथनो पर विचार करे तथा असत्य विकल्प कथन का चयन करे -
1 अरब सागरीय मानसून पश्चिमी घाट पार करतें समय जल की कमी हो जाती हे
2 वृष्टि छाया प्रभाव के कारण पश्चिमी घाट के पूर्वी ढालो पर कम वर्षा होती हे
3 दक्षिणी के पठार का पूर्वी भाग वृष्टि छाया प्रभाव में रहता हे।
a) 1 और 2
b) 2 और 3
c) 1 और 3
d) उपरोक्त मे से कोई नही
Question - 17
निम्नलिखित में से कौन-सी वृक्षारोपण फसलें हैं?
(a) कॉफी और चावल
(b) मसाले और दालें
(c) चाय, कॉफी, केला और गन्ना
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Question - 18
अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस 2021 का विषय क्या था?
a) हम समाधान का हिस्सा हैं #ForNature
b) हमारे समाधान प्रकृति में हैं
c) हमारी जैव विविधता, हमारा भोजन, हमारा स्वास्थ्य
d) जैव विविधता के लिए 25 साल की कार्रवाई का जश्न मनाना
Question - 19
म्यूकोर्मिकोसिस के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें।
1) म्यूकोर्मिकोसिस एक प्रकार का फंगल संक्रमण है।
2) यह मुख्य रूप से उन मनुष्यों को संक्रमित करता है, जिन्हें अनियंत्रित मधुमेह है कीमोथेरेपी ले रहे या जो दीर्घकालिक बीमारी से पीड़ित हैं।
3) यह भारत में पाया जाने वाला एक सामान्य रोग है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
a1,2 केवल
b) 1,3 केवल
c)2,3 केवल
d) उपरोक्त सभी
Question - 20
2022 फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप की मेजबानी कौन सा देश करेगा?
a) फ्रांस
b) कतर
c) भारत
d) ऑस्ट्रेलिया
Question - 21
खिलाड़ी और खिलाड़ी के लिए क्रमशः 2021 लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवार्ड किसने जीता?
a) टाइगर वुड्स, सेरेना विलियम्स
b) रोजर फेडरर, सिमोन बाइल्स
c) उसैन बोल्ट, सिमोन बाइल्स
d) राफेल नडाल, नाओमी ओसाका
Question - 22
प्रसिद्ध डार्विन आर्च जो हाल ही में ढह गया था, _____ में स्थित है।
a) गैलापागोस द्वीप
b) हैवेन द्वीप
c) सोलोमन द्वीप
d) सेशेल्स
Question - 23
DRDO की नई तकनीक ATMAN - AI का क्या उपयोग है जो हाल ही में खबरों में थी?
a) AI आधारित COVID-19 डिटेक्शन एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर
b) DRDO द्वारा विकसित AI आधारित टोही ड्रोन
c) AI आधारित स्वदेशी ड्रोन रोधी रक्षा तकनीक
d) AI आधारित तपेदिक का पता लगाने वाला सॉफ्टवेयर
Question - 24
माउंट न्यारागोंगो ज्वालामुखी जो हाल ही में फूटा है वह किस देश में स्थित है?
a) इक्वाडोर
b) कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य
c) इथियोपिया
d) कोलम्बिया
Question - 25
नासा द्वारा चंद्रमा पर भेजे जाने वाले मोबाइल रोबोट का नाम क्या है?
a) सोजॉर्नर
b) ओप्पोर्तुनिटी (opportunity)
c) स्पिरिट
d) वाइपर
Question - 26
किस भारतीय को 2021 प्रिंसेस ऑफ अस्टुरियस अवार्ड मिला है?
a) कौशिक बसु
b) बालकृष्ण दोशियो
c) अमर्त्य सेन
d) नंदन नीलकणि
Question - 27
विश्व भूख दिवस हर साल किस तारीख को मनाया जाता है?
a) 26 मई
b) 28 मई
c) 21 मई
d) 23 मई
EXPLANATION - Click here to download
1 Comments
sir, plz provide explanation.
ReplyDelete