EXPLANATION - Click here to download
Question - 1
सन 1210 में कुतुबुद्दीन ऐबक के पश्चात दिल्ली का सुल्तान कौन बना था?
a) बलबन
b) इल्तुतमिश
c) बाबर
d) रुकनुद्दीन फिरोज
Question - 2
दिल्ली का सुल्तान जो भारत में नहरों के सबसे बड़े नेटवर्क के निर्माण के लिए प्रसिद्ध है था-
a) इल्तुतमिश
b) सिकंदर लोदी
c) गयासुद्दीन तुगलक
d) फिरोजशाह तुगलक
Question - 3
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये;
1- दिल्ली सल्तनत के सुल्तानों में कुतुबुद्दीन ऐबक का कोई भी सिक्का प्राप्त नहीं हुआ है|
2- इल्तुतमिश गद्दी पर बैठने के पूर्व बदायूं का सूबेदार था|
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सत्य हैं/है ?
a) केवल 1
b) केवल 2
c) 1 और 2 दोनों
d) न तो 1 और न ही 2
Question - 4
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1- 1234 ईसवी में इल्तुतमिश को बगदाद के खलीफा द्वारा खिलअत प्राप्त हुई|
2- इल्तुतमिश ने रजिया को अपना उत्तराधिकारी चुना|
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सत्य हैं/है ?
a) केवल 1
b) केवल 2
c) 1 और 2 दोनों
d) न तो 1 और न ही 2
Question - 5
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1- रक्त और लौह की नीति अपनाने वाला शासक बलबन था|
2- बलबन ने तुर्कान-ए-चहलगानी व्यवस्था को समाप्त किया|
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सत्य हैं/है ?
a) केवल 1
b) केवल 2
c) 1 और 2 दोनों
d) न तो 1 और न ही 2
Question - 6
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1- अलाउद्दीन खिलजी ने उलेमा वर्ग(इस्लाम धर्म के कट्टर व्याख्याकार) को अपने प्रशासन में महत्वहीन कर दिया था।
2- अलाउद्दीन ने इस्लाम, उलेमा, खलीफा किसी का सहारा नहीं लिया, वह निरंकुश राजतंत्र में विश्वास करता था।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सत्य हैं/है ?
a) केवल 1
b) केवल 2
c) 1 और 2 दोनों
d) न तो 1 और न ही 2
Question - 7
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1- अलाउद्दीन एक नया धर्म शुरू करना चाहता था तथा सिकन्दर के समान विश्व विजेता बनना चाहता था परन्तु काजी अताउल्मुल्क के परामर्श से ये दोनों योजनाएं त्याग दी।
2-अलाउद्दीन खिलजी ने अपने सिक्कों पर स्वंय को दूसरा सिकन्दर घोषित किया तथा सिकन्दर-ए-सानी की उपाधि धारण किया|
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सत्य हैं/है ?
a) केवल 1
b) केवल 2
c) 1 और 2 दोनों
d) न तो 1 और न ही 2
Question - 8
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1-सिकंदर लोदी ने भूमि की माप के लिए गज-ए-सिकन्दरी नामक प्रमाणिक माप का प्रारम्भ किया|
2-भूमि की नाप करवाकर उपज के अनुसार लगान की राशि तय की जाती थी, जिससे नियमित समय से लगान वसूलना आसान हो गया।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन असत्य हैं/है ?
a) केवल 1
b) केवल 2
c) 1 और 2 दोनों
d) न तो 1 और न ही 2
Question - 9
भक्ति आन्दोलन के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1-भक्ति आन्दोलन का आरम्भ दक्षिण भारत में आलवारों एवं नायनारों से हुआ जो कालान्तर में उत्तर भारत सहित सम्पूर्ण दक्षिण एशिया में फैल गया|
2- इस आन्दोलन को चैतन्य महाप्रभु, नामदेव, तुकाराम, जयदेव ने और अधिक मुखरता प्रदान की|
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सत्य हैं/है ?
a) केवल 1
b) केवल 2
c) 1 और 2 दोनों
d) न तो 1 और न ही 2
Question - 10
फारस के सुल्तान मिर्जा शाहरुख के राजदूत अब्दुर्रज्जाक (1443-44) ने किस विजयनगर सम्राट के शासनकाल में विजयनगर की यात्रा की?
a)सदाशिव राय
b) देवराय I
c) देवराय ||
d) कृष्णदेव राय
Question - 11
विजयनगर-बहमनी संघर्ष का आरंभ किसके शासनकाल में आरंभ हुआ?
a) देवराय ।
b) देवराय द्वितीय
c) कृष्णदेव राय
d) हरिहर एवं बुक्का
Question - 12
कृष्णदेव राय ने ‘आमुक्तमाल्यद’ (काव्य) की रचना किस भाषा में की?
a) तमिल
b) कन्नड़
c)संस्कृत
d) तेलुगू
Question - 13
बाबर के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1-बाबर का जन्म 14 फरवरी 1483 को फरगना मे हुआ था और बाबर चगताई तुर्क था|
2- बाबर अपने पिता उमर शेख की ओर से तैमूर का वंशज था और अपनी माँ कुतलग निगार खानम की ओर से चंगेज खाँ का वंशज था|
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सत्य हैं/है ?
a) केवल 1
b) केवल 2
c) 1 और 2 दोनों
d) न तो 1 और न ही 2
Question - 14
बाबर के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1-बाबर ने तुर्की भाषा में तुजुक-ए-बाबरी नामक एक आत्मकथा की रचना की है|
2- बाबर की इस रचना को अकबर ने अब्दुर्रहीम खानेखाना के द्वारा तुर्की से फारसी भाषा में रुपांतरित कराया|
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सत्य हैं/है ?
a) केवल 1
b) केवल 2
c) 1 और 2 दोनों
d) न तो 1 और न ही 2
Question - 15
शेरशाह के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1-इसके समय लगान की व्यवस्था रैय्यतवाड़ी थी, साथ ही आय का सबसे बडा स्त्रोत भूमि पर लगने वाला कर था |
2- मलिक मुहम्मद जायसी की ‘पद्मावत’, ‘अखरावट’, ‘बारहमासा’, ‘आखिरीकलाम’ आदि, शेरशाह के काल में रची गई है |
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सत्य हैं/है ?
a) केवल 1
b) केवल 2
c) 1 और 2 दोनों
d) न तो 1 और न ही 2
Question - 16
अकबर के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1-अकबर का जन्म 15 अक्टूबर 1542 ई. में हुमायुँ के प्रवास के दौरान अमर कोट में राणा वीरसाल के महल में हुआ था|
2- अकबर की माँ का नाम हमीदा बानो बेगम था अकबर के बचपन का नाम बदरूद्दीन था|
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सत्य हैं/है ?
a) केवल 1
b) केवल 2
c) 1 और 2 दोनों
d) न तो 1 और न ही 2
Question - 17
प्रसिद्द मुस्लिम शासिका, जिसने बरार को अकबर को दिया, चाँद बीबी किस राज्य से सम्बंधित थी?
a) दिल्ली
b) अहमद नगर
c) अजमेर
d) लाहौर
Question - 18
किस वर्ष चीन ने अपनी एक बच्चे की नीति को समाप्त कर दो बच्चे की नीति शुरू की थी?
a) 2015
b) 2016
c) 2017
d) 2018
Question - 19
अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार 2021 किसने जीता?
a) डेविड डियोप
b) सैन पीटर
c) चार्ल्स मेटकाफ
d) मारिया स्टेपानोवा
Question - 20
हाल ही में इज़राइल के नए राष्ट्रपति कौन बने हैं?
a) मिरियम पेरेट्ज़
b) रूवेन रिवलिन
c) नफ्ताली बेनेट
d) इस्साक हर्ज़ोग
Question - 21
एसडीजी इंडिया इंडेक्स के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें।
1) एसडीजी इंडिया इंडेक्स प्रत्येक राज्य और केंद्र शासित प्रदेश के लिए 17 एसडीजी पर लक्ष्य-वार स्कोर की गणना करता है।
2) केरल रैंकिंग में शीर्ष पर है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
a) 1 केवल
b) 2 केवल
c) दोनों सही
d) न तो 1 और न ही 2
Question - 22
इस वर्ष के विश्व पर्यावरण दिवस का विषय (theme) क्या था?
a) वायु प्रदूषण
b) पारिस्थितिकी तंत्र बहाली
c) लोगों को प्रकृति से जोड़ना
d) अवैध वन्यजीव व्यापार के लिए जीरो टॉलरेंस
Question - 23
रायमोना राष्ट्रीय उद्यान ________ में स्थित है।
a) असम
b) मणिपुर
c) अरुणाचल प्रदेश
d) मेघालय
Question - 24
ग्लोबल टीचर्स अवार्ड 2020 किसने जीता?
a) अमर्त्य सेन
b) अनुरिमा सिंह
c) मोहन असगे
d) रंजीतसिंह डिसाले
Question - 25
निम्नलिखित में से भारत का पहला विद्युत वाहन शहर कौन सा है?
a) केवड़िया
b) अहमदाबाद
c) विशाखापत्तनम
d) चेन्नई
Question - 26
निम्नलिखित में से किस देश ने हाल ही में बिटकॉइन को कानूनी मुद्रा घोषित किया है?
a) एंटीगुआ और बारबुडा
b) पनामा
c) अल सल्वाडोर
d) बहामास
Question - 27
इस वर्ष का G7 शिखर सम्मेलन___में आयोजित किया गया था।
a) फ्रांस
b) यूनाइटेड किंगडम
c) इटली
d) कनाडा
EXPLANATION - Click here to download
ANSWERS -
1 - b
2 - d
3 - c
4 - b
5 - c
6 - c
7 - c
8 - d
9 - c
10 - c
11 - d
12 - d
13 - c
14 - c
15 - c
16 - c
17 - b
18 - b
19 - a
20 - d
21 - b
22 - b
23 - a
24 - d
25 - a
26 - c
27 - b
4 Comments
20-√
ReplyDelete07-×
Good. Keep it up.
DeleteSir PDF kaise nikale
ReplyDeletePlz provide pdf file
ReplyDelete