Question - 1
भारत का लौह अयस्क भंडार निम्नलिखित में से किस शैल समूह से संबंधित है?
a) धारवाड़
b) कुडप्पा
c) विंध्यान
d) गोंडवाना
Question - 2
बैलाडीला के संदर्भ में निम्नलिखित कथनो पर विचार कीजिये;
1) बैलाडीला खान ओडिशा के तलचर में स्थित है|
2) यहां कोयले का खनन किया जाता है|
3) यहाँ भारत का उच्च गुणवत्ता वाला कोयला पाया जाता है|
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से कथन असत्य है/हैं?
a) केवल 1
b) केवल 2 और 3
c) केवल 1 और 2
d) 1, 2 और 3
Question - 3
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये;
1) भारत में ताम्र अयस्क का सर्वाधिक भंडार क्रमश राजस्थान ,झारखंड एवं मध्य प्रदेश में है|
2) तांबे अयस्क उत्पादन की दृष्टि से क्रमश मध्य प्रदेश ,राजस्थान, झारखंड है।
उपर्युक्त मे से कौन सा /से कथन सत्य है/हैं?
a) केवल 1
b) केवल 2
c) 1 और 2 दोनों
d) न तो 1, न ही 2
Question - 4
निम्नलिखित मे से कौन सा विकल्प सही नही है;
a) केंद्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान- जोधपुर
b) केंद्रीय पक्षी अनुसंधान संस्थान -कोच्चि
c) केंद्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान -मथुरा
d) केंद्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान - भोपाल
Question - 5
निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प असत्य है;
a) बाइराइटस बेरियम सल्फेट का खनिज रूप है|
b) आंध्र प्रदेश के मंगमपेट भंडार विश्व का सबसे बड़ा अकेला बाइराइट भंडार है|
c) बाइराइटस का इस्तेमाल तेल एवं गैस ड्रिल्लिंग मे किया जाता है|
d) भारत बाइराइटस उत्पादन मे विश्व मे तीसरे स्थान पर है|
Question - 6
इंटरनेशनल क्राफ्ट इंस्टीट्यूट फॉर सेमी एरिड ट्रापिक्स स्थित है;
a) कोलकाता
b) पटना
c) भुवनेश्वर
d) हैदराबाद
Question - 7
निम्नलिखित मे से कौन सा एक गलत सुमेलित है;
(कोयला क्षेत्र ) (राज्य)
a) रंगीत घाटी सिक्किम
b) तिरु घाटी मेघालय
c) तातापानी छतीसगढ़
d) दक्षिणी करनपुरा झारखंड
Question - 8
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए -
1) प्राकृतिक गैस गोंडवाना संस्तरों में पाई जाती है|
2) अभ्रक प्रचुर मात्रा में कोडरमा में पाया जाता है |
3) धारवाड़ खनिज तेल के लिए प्रसिद्ध है|
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा /से सही है?
a) केवल 1 और 2
b) केवल 2
c) केवल 2 और 3
d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Question - 9
निम्नलिखित कथनो पर विचार कीजिये -
1) हाइड्रोजन विजन 2025 का संबंध पेट्रोलियम उत्पाद के भंडारण से है|
2) भारत में तेल अन्वेषण का कार्य ओएनजीसी और आयल इंडिया लिमिटेड द्वारा किया जाता है ।
3) इसके प्रसंस्करण, संप्रेषण और वितरण का कार्य गैस अथॉरिटी आफ इंडिया लिमिटेड द्वारा किया जाता है।
उपर्युक्त मे से कौन सा /से कथन सत्य है/हैं?
a) केवल 1
b) केवल 1 और 3
c) केवल 1 और 2
d) 1,2 और 3
Question - 10
राष्ट्रीय कृषि वानिकी अनुसंधान केंद्र स्थित है;
a)आगरा
b)झांसी
c)कानपुर
d)लखनऊ
Question - 11
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये;
1) देश का लगभग 50% व्यापार मात्रात्मक रूप से समुद्री परिवहन से संचालित होता है|
2) जुलाई 2018 तक भारत में कुल 111 राष्ट्रीय जलमार्ग थे|
3) सागरमाला कार्यक्रम की शुरुआत में तटीय कार्गो कुल कार्गो की मात्रा का 12% था जबकि वर्ष 2018 2019 में यह बढ़कर 20% हो गया|
4) सेंटर आफ एक्सीलेंस इन मैरिटाइम एंड शिप बिल्डिंग एशिया में अपनी तरह का पहला परिसर है जिसमें कुल 30प्रयोगशाला है स्थापित की गई हैं|
उपर्युक्त मे से कौन सा /से सही है/हैं -
a) केवल 1 और 2
b) केवल 1 2 और 4
c) केवल 2 और 3
d) 1,2,3 और 4
Question - 12
पूर्वोत्तर के प्रमुख राज्यों में राष्ट्रीय राजमार्ग की लंबाई का अवरोही क्रम है -
a)असम ,अरुणाचल प्रदेश ,मणिपुर, त्रिपुरा
b)अरुणाचल प्रदेश ,असम ,मणिपुर , त्रिपुरा
c) असम, मणिपुर ,अरुणाचलप्रदेश , त्रिपुरा
d)असम ,अरुणाचल प्रदेश ,त्रिपुरा,मणिपुर
Question - 13
निम्नलिखित जोड़े पर विचार कीजिये;
राष्ट्रीय राजमार्ग राजमार्ग से जुड़े शहर
1. NH4 चेन्नई और हैदराबाद
2. एनएच 16 मुंबई और कोलकाता
3. एनएच 15 अहमदाबाद और जोधपुर
उपर्युक्त में से कौन-सा/से युग्म सही सुमेलित है/हैं?
a) केवल 1 और 2
b) केवल 3
c) 1, 2 और 3
d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Question - 14
निम्नलिखित में से कौन सा सही सुमेलित नहीं है:
केंद्र ऊर्जा
a) पतरातू थर्मल
b) झाकरी हाइडेल
c) कलपक्कम न्यूक्लियर
d) कोरबा विंड
Question - 15
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये;
कथन (A): चीनी उद्योग दक्षिण भारत में अधिक विकसित है।
कारण (R): दक्षिणी राज्यों में प्रति हेक्टेयर उत्पादन और गन्ने के रस की मात्रा अधिक है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चुनाव कीजिये;
(a) A और R दोनों सत्य हैं और R, Aकी सही व्याख्या है।
(b) A और R दोनों सत्य हैं लेकिन R, Aकी सही व्याख्या नहीं है
(c) A सत्य है लेकिन R असत्य है।
(d) Aअसत्य है लेकिन R सत्य है।
Question - 16
भारत के पहले अंतरिक्ष पर्यटक का नाम क्या है?
a) रोसम्मा जॉर्ज
b) विनोद सुकुमारन
c) बैजू एन. नायरो
d) संतोष जॉर्ज कुलंगरा
Question - 17
ओलंपिक की सबसे कम उम्र की महिला स्वर्ण पदक विजेता कौन है?
a) मार्जोरी गेस्ट्रिंग
b) मोमीजी निशिया
c) डोरोथी श्नाइडर
d) कोकोना हिराकि
Question - 18
अर्थ ओवरशूट दिवस के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें।
1) अर्थ ओवरशूट डे उस तारीख को चिह्नित करता है जब किसी दिये गए वर्ष में पारिस्थितिक संसाधनों तथा सेवाओं के संदर्भ में मानव प्रजाति की मांग उसी वर्ष के दौरान पृथ्वी पर पुनः उत्पादन किये जा सकने वाले संसाधनों की मात्रा से अधिक होती है।।
2) हर साल 29 जुलाई को अर्थ ओवरशूट दिवस मनाया जाता है।
3) दिवस की मेजबानी और गणना ग्लोबल फुटप्रिंट नेटवर्क द्वारा की जाती है।
उपरोक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
a) 1 केवल
b) 2, 3 केवल
c) 1, 3 केवल
d) उपरोक्त सभी
Question - 19
हाल ही में किस देश ने जंक फूड के टीवी विज्ञापन पर रात 9 बजे से पहले प्रतिबंध लगा दिया है?
a) न्यूजीलैंड
b) ब्रिटेन
c) ऑस्ट्रेलिया
d) स्वीडन
Question - 20
भारत के किस शहर ने हाल ही में ड्रिंक फ्रॉम टैप प्रोजेक्ट शुरू किया है?
a) सूरत
b) इंदौर
c) लखनऊ
d) पुरी
Question - 21
किस राज्य सरकार ने हाल ही में कॉलेजों में प्रथम वर्ष के दौरान आपदा प्रबंधन को अनिवार्य विषय के रूप में जोड़ा है?
a) आंध्र प्रदेश
b) ओडिशा
c) केरल
d) गोवा
Question - 22
भारत की सबसे उम्रदराज छात्रा भागीरथी अम्मा का किस उम्र में निधन हो गया?
a) 107
b) 105
c) 108
d) 106
Question - 23
भारतीय विरासत संस्थान किस शहर में स्थित होगा?
a) पटना
b) कुशीनगर
c) लखनऊ
d) नोएडा
Question - 24
भारत की पहली पॉड टैक्सी _____ में स्थापित की जाएगी।
a) नोएडा
b) गुड़गांव
c) बेंगलुरु
d) नवी मुंबई
Question - 25
भारत का पहला अनाज एटीएम _____ में स्थापित किया गया है।
a) झारखंड
b) छत्तीसगढ़
c) हरियाणा
d) पंजाब
ANSWERS -
1 - a
2 - d
3 - c
4 - b
5 - d
6 - d
7 - b
8 - b
9 - d
10 - b
11 - c
12 - a
13 - d
14 - d
15 - a
16 - d
17 - b
18 - c
19 - b
20 - d
21 - b
22 - a
23 - d
24 - a
25 - c
1 Comments
nice qu.
ReplyDelete