Question - 1

ब्रिटिश कम्पनी  के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:

1-1600 ई. में ब्रिट्रेन की महारानी एलिजाबेथ के द्वारा कम्पनी को एक चार्टर दिया गया जिसमें कम्पनी को पूर्वी देशों के साथ 15 वर्षो के लिए व्यापार करने का एकाधिकार प्रदान किया|

2- महारानी एलिजाबेथ इन कम्पनी के हिस्सेदारों में से एक थी इसके पश्चात व्यापारिक रियायतें प्राप्त करने के लिए हेक्टर नामक जहाज पर कप्तान हॉकिंस 1608 ई. में सूरत आया|

उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सत्य हैं/है ?

a) केवल 1 

b) केवल 2 

c) 1 और 2 दोनों

d) न तो 1 और न ही 2 


Question - 2

निम्नलिखित अधिनियम में से किस अधिनियम के द्वारा ब्रिटिश भारत में कलकत्ता में सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना की गयी थी?

a)  रेग्युलेटिंग एक्ट, 1773                                      

b) पिट्स इंडिया एक्ट, 1784

c) चार्टर एक्ट, 1793                                            

d) चार्टर एक्ट, 1813


Question - 3

ब्रिटिश कम्पनी  के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:

1-1717 में जॉन सुमिरन का शिष्य मण्डल मुगल सम्राट फरुखशियर के दरबार में पहुँचा|

2- फरुख्शियर ने 1717 ई. में कम्पनी के नाम एक फरमान जारी किया जिसे कम्पनी का मैग्नाकार्टा या महाधिकार पत्र भी कहा जाता है|

उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सत्य हैं/है ?

a) केवल 1                                                 

b) केवल 2 

c) 1 और 2 दोनों                                         

d) न तो 1 और न ही 2 


Question - 4

मीरकासिम के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:

1-गुलाम हुसैन लिखित सियार-उल-मुख्तरैन से जानकारी मिलती है कि मीर कासिम ने खिजरी जमा नामक एक नया ‘कर’ वसूला।

2-मीर कासिम अंग्रेजों का कठपुतली नहीं बना तथा शीघ्र ही ‘दस्तक’ के सवाल पर अंग्रेजों से उसकी झड़प हुई।

उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सत्य हैं/है ?

a) केवल 1 

b) केवल 2 

c) 1 और 2 दोनों 

d) न तो 1 और न ही 2


Question - 5

गवर्नर जनरल के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:

1-भारत में 1833 ई. में चार्टर एक्ट के प्रावधानों के अनकूल बंगाल के गवर्नर जनरल को भारत का गवर्नर जनरल बनाया गया|

2-भारत का प्रथम गवर्नर जनरल लार्ड विलियम वेंटिक को बनाया गया |

उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सत्य हैं/है ?

a) केवल 1

b) केवल 2 

c) 1 और 2 दोनों 

d) न तो 1 और न ही 2


Question - 6

कांग्रेस के पहले मुस्लिम अध्यक्ष कौन थे?

a ) बदरुद्दीन तैय्यब जी

b) रहीम तुल्ला सयानी

c) आगा खां 

d) मुहम्मद अली जिन्ना 


Question - 7

वह भारत का कम्युनिस्ट था,उसने विश्व कम्युनिस्ट आंदोलन में एक प्रमुख भूमिका निभाई है, दिए गए विकल्पों में से उसकी पहचान कीजिये;

a) सी शंकरन नायर

b) दादा भाई नौरोजी 

c) एम.एन.राय 

d) आनंद मोहन बोस 


Question - 8

किस एक भारतीय नेता ने यह स्पष्ट माना कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस इसलिए बनी है कि वह अंग्रेजी राज की रक्षा हेतु 'अभय कपाट' के रूप में कार्य कर सके ?

a) लाला लाजपत राय

b) गोपाल कृष्ण गोखले 

c) डब्लू. सी. बनर्जी

d) सुरेन्द्र नाथ बनर्जी 


Question - 9

रौलेट ऐक्ट' का उद्देश्य क्या था?

a) कुटीर उद्योग को समाप्त करना

b) विश्वविद्यालयों की स्वायत्तता समाप्त करना

c) इसके द्वारा सरकार बिना मुकदमा दायर किए किसी व्यक्ति को बंदी सकती थी

d) उपर्युक्त में से कोई नहीं


Question - 10

1 जनवरी, 1923 को 'स्वराज्य दल' की स्थापना किसके द्वारा की गई?

a) देशबंधु चितरंजनदास व मोतीलाल नेहरू द्वारा

b) लाला लाजपतराय व लोकमान्य तिलक द्वारा

c) श्रीमती एनीबेसेंट एवं लोकमान्य तिलक द्वारा

d) उपर्युक्त में से कोई नहीं


Question - 11

गांधीजी द्वारा 'सविनय अवज्ञा आंदोलन' के लिए क्या कार्यक्रम निर्धारित किया गया?

a) गांव-गांव को नमक बनाने के लिए आगे आना चाहिए|

b) महिलाओं को शराब, अफीम व विदेशी वस्त्रों की दुकानों पर धरना देना चाहिए|

c) हिंदुओं को अस्पृश्यता/छुआ-छूत त्याग देनी चाहिए|

d) उपर्युक्त में से सभी कार्यक्रम अपनाए गए|


Question - 12

अगस्त प्रस्ताव' की मुख्य बात क्या थी?

a) ब्रिटिश सरकार का लक्ष्य भारत में औपनिवेशिक स्वराज्य की स्थापना थी|

b) गवर्नर जनरल की कार्यकारिणी में भारतीय प्रतिनिधियों को शामिल किया जाएगा।

c) ब्रिटिश सरकार को युद्ध संबंधी मामलों में परामर्श हेतु 'युद्ध परामर्श समिति' स्थापित की जाएगी।

d) उपर्युक्त में से सभी कथन|


Question - 13

‘पूना समझौते' के तहत प्रमुख प्रावधान क्या थे?

a) सामान्य निर्वाचन क्षेत्रों में से दलित वर्गों के लिए कुछ निश्चित संख्या में स्थान सुरक्षित रखे गए।

b) केंद्रीय व्यवस्थापिका में भी सामान्य स्थानों के लगभग 20 प्रतिशत स्थान दलित वर्गों के लिए सुरक्षित रखे गए।

c) दलित वर्गों को उनकी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर स्थानीय संस्थाओं व सार्वजनिक सेवाओं में उचित प्रतिनिधित्व प्रदान किया।

d) उपर्युक्त में से सभी प्रावधान।


Question - 14

मुस्लिम लीग ने पाकिस्तान की प्राप्ति के लिए 'सीधी कार्यवाही' (Direct Action) करने का निश्चय कब किया?

a) 15 अगस्त, 1946 को

b) 16 अगस्त, 1946 को

c) 27 अगस्त, 1946 को

d) 26 जनवरी, 1947 को


Question - 15

मोहम्मडन ऐंग्लो ओरियंटल स्कूल की स्थापना, जिसने आगे चलकर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के रूप में परिवर्तित हो गया—में किसका योगदान महत्वपूर्ण है?

a) मुहम्मद अली जिन्ना

b) मुहम्मद इकबाल

c) सर सैय्यद अहमद खां

d) मौलाना अबुल कलाम आजाद


Question - 16

निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:

1-भारत में 1918 में वी पी वाडिया ने प्रथम मजदुर संघ की स्थापना की| 

2-सर्वेंट ऑफ़ इंडिया सोसाइटी की स्थापना गोपाल कृष्ण गोखले ने की|

उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सत्य हैं/है ?

a) केवल 1  

b) केवल 2 

c) 1 और 2 दोनों 

d) न तो 1 और न ही 2 


Question - 17

निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:

1-“कांग्रेस के लोग पदों के भूखे हैं” यह कथन बंकिम चंद्र चटर्जी का है|

2-कर्जन के प्रशासन की तुलना औरंजजेब से गोपालकृष्ण गोखले ने की|

उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सत्य हैं/है ?

a) केवल 1

b) केवल 2 

c) 1 और 2 दोनों 

d) न तो 1 और न ही 2 


Question - 18

एनटीपीसी _______ में भारत का सबसे बड़ा सौर संयंत्र स्थापित करेगा।

a) कच्छ का रन

b) थार रेगिस्तान

c) बुंदेलखंड

d) दंडकारण्य


Question - 19

अंतर्राष्ट्रीय मलाला दिवस कब मनाया जाता है?

a) 11 जुलाई

b) 12 जुलाई

c) 14 जुलाई

d) 16 जुलाई


Question - 20

2021 कोपा अमेरिका फुटबॉल कप किसने जीता?

a) ब्राजील

b) उरुग्वे

c) अर्जेंटीना

d) कोलम्बिया


Question - 21

कंसल्टेंसी फर्म मर्सर की एक रिपोर्ट के अनुसार कौन सा शहर श्रमिकों के लिए दुनिया का सबसे महंगा शहर बन गया है?

a) बेरूत

b) अश्गाबात

c) शंघाई

d) जिनेवा


Question - 22

नेल्सन मंडेला अंतर्राष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है?

a) 16 जुलाई

b) 17 जुलाई

c) 18 जुलाई

d) 19 जुलाई


Question - 23

भारत के पहले निजी तरल प्राकृतिक गैस सुविधा संयंत्र का उद्घाटन किस शहर में किया गया है?

a) मथुरा

b) इंदौर

c) नागपुर

d) सूरत


Question - 24

हाल ही में विश्व का पहला आनुवंशिक रूप से संशोधित रबड़ संयंत्र किस राज्य में स्थापित किया गया है?

a) हिमाचल प्रदेश

b) उत्तराखंड

c) असम

d) तमिलनाडु


Question - 25

किस भारतीय मूल की महिला ने वर्ष 2021 का यूरोपीय आविष्कारक पुरस्कार जीता है?

a) गीतांजलि राव

b) सुमित्रा मित्रा

c) सृष्टि गोस्वामी

d) शकुंतला सिंह


Question - 26

हाल ही में लॉन्च किया गया 'SAGE प्रोजेक्ट' किस मंत्रालय से संबंधित है?

a) आयुष मंत्रालय

b) शिक्षा मंत्रालय

c) स्वास्थ्य मंत्रालय

d) सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय

Question - 27

बिहार की किस नदी पर दगमारा जलविद्युत परियोजना का निर्माण किया जा रहा है?

a) कोसी

b) सोन

c) महानंदा

d) गंडक


ANSWERS -

1 - c

2 - a

3 - c 

4 - c 

5 - c

6 - a 

7 - c 

8 - a 

9 - c

10 - a

11 - d

12 - d

13 - d 

14 - b

15 - c

16 - c

17 - c

18 - a

19 - b

20 - c

21 - b

22 - c

23 - c

24 - c

25 - b

26 - d

27 - a