Detailed explanation - Click here
प्रश्न 01- निम्नलिखित मे से किस कारण से भारत मे प्रति व्यक्ति आय मे वृद्धि दर धीमी है? 1. जनसंख्या मे तेज बृद्धि 2. मुद्रास्फीति 3. कृषि तथा औध्योगिक क्षेत्रों के विकास मे धीमी प्रगति 4. विदेशी विनिमय की कमी निम्नलिखित कूटो का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिये; (a) 3 और 4 (b) 1,2,3 और 4 (c)1 और 4 (d) 1, 2 और 3
प्रश्न 02-
निम्नलिखित मे से किन-किन को GNP मे शामिल किया जाता है ?
1. उपभोक्ता वस्तुएँ और सेवाएँ
2. सकाल निजी घरेलू निवेश
3. राज्य द्वारा उत्पादित वस्तुएँ एवं सेवाएँ
4. विदेशों से प्राप्त निवल आय
निम्नलिखित कूटो का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिये;
(a) 1,2,और 4
(b)1,2,3 और 4
(c) 2 और 3
(d) 1 और 3
प्रश्न 03-
निम्नलिखित मे से कौन-कौन राष्ट्रीय आय की गणना मे शामिल है/हैं?
1. नए घर का निर्माण
2. लाटरी से टिकट जीतना
3. विदेशी पर्यटकों द्वारा खरीद
4. घरेलू महिला द्वारा परिवार के लिए खाना बनाना
निम्नलिखित कूटो का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिये;
(a) 1,2,3 और 4
(b) 1 और 3
(c) 3 और 4
(d) 1 और 2
प्रश्न 04-
यदि उत्पादन मे वृद्धि हुए बिना कीमतों मे वृद्धि के कारण राष्ट्रीय आय मे बृद्धि होती है तो -
(a) आर्थिक कल्याण मे वृद्धि होगी
(b) आर्थिक कल्याण मे कोई परिवर्तन नही होगा
(c) आर्थिक कल्याण घटेगा
(d) उपर्युक्त मे से कुछ नही होगा
प्रश्न 05-
निम्नलिखित मे से कौन सा विकल्प असत्य है ?
(a) प्रधानमंत्री जन धन योजना - 2014
(b) आयुष्मान भारत योजना -2019
(c) 20 सूत्रीय कार्यक्रम - 1982
(d) मानरेगा -2006
प्रश्न 06-
सकल घरेलु उत्पाद के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. यह एक वर्ष में एक देश की सीमाओं के अंदर बनी सभी वस्तुओं एवं दी गई सेवाओं का बाजार मूल्य है|
2. यह एक अनुबद्ध समय अवधि में देश के अंदर उत्पादित समस्त अन्य वस्तुओं एवं सेवाओं के लिए कुल व्ययों के बराबर है|
उपर्युक्त कथनों\कथन में से कौन सा/से विकल्प सत्य हैं /है ?
(a) केवल 1
(b) केवल2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2
प्रश्न 07-
नॉमिनल GDP के लिए कौन सा/से कथन सही है/हैं?
1. नॉमिनल GDP की गणना वर्तमान मूल्यों के आधार पर की जाती है|
2. नॉमिनल GDP की गणना आधार वर्ष के मूल्यों के आधार पर की जाती है|
3. नॉमिनल GDP के आंकड़े, रियल GDP की तुलना में सटीक आंकड़े दर्शाते हैं|
निम्नलिखित कूटो का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिये;
(a) केवल 2 और 3
(b) केवल 2
(c) केवल 1
(d) केवल 1 और 3
प्रश्न 08-
भारतीय रिजर्व बैंक का निम्नलिखित में से कौन सा कार्य अन्य बैंकों द्वारा नहीं किया जाता है?
(a) किसानों को आगे बढ़ाना
(b) विदेशी मुद्रा में लेनदेन
(c) औद्योगिक पुनर्वित्त
(d) सरकार के बैंकर के रूप में कार्य करना
प्रश्न 09-
भारतीय अर्थव्यवस्था के संदर्भ में, 'ओपन मार्केट ऑपरेशंस' संदर्भित करता है।-
(a) आरबीआई से अनुसूचित बैंकों द्वारा उधार लेना
(b) वाणिज्यिक बैंकों द्वारा उद्योग और व्यापार को उधार देना
(c) आरबीआई द्वारा सरकारी प्रतिभूतियों की खरीद और बिक्री
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
प्रश्न 10-
आर्थिक विकास को आमतौर पर जोड़ा जाता है-
(a) अपस्फीति
(b) मुद्रास्फीति
(c) मुद्रास्फीतिजनित मंदी
(d) अति मुद्रास्फीति
प्रश्न 11-
निम्नलिखित कथनों पर विचार करें: 1. भारत का GNP हमेशा उसकी GDP से कम होता है। 2. जीएनपी 'राष्ट्रीय आय' है जिसके अनुसार आईएमएफ क्रय शक्ति समता (पीपीपी) के संदर्भ में दुनिया के देशों की रैंकिंग करता है। उपरोक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं? (a) केवल 1 (b) केवल 1 और 2 (c) 1 and 2 दोनों (d) न ही 1 और न ही 2
प्रश्न 12-
अर्थव्यवस्था की वैसी स्थिति जिसमे मुद्रा स्फीति के साथ मंदी की स्थिति होती है , कहलाती है ?
(a) एमोटाईजेशन
(b) रिफ्लेशन
(c) इन्फ्लेशन
(d) स्टेगफ्लेशन
प्रश्न 13-
क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के विषय मे क्या सत्य नही है ?
(a) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की स्थापना ‘नरसिंहम समिति (1975)’ की सिफारिसों के आधार पर की गई थी
(b) इन बैंकों में भारत सरकार, प्रायोजक बैंकों और संबंधित राज्यों की हिस्सेदारी क्रमशः 50%, 35% और 15% होती है।
(c) वित्तीय वर्ष 2010-11 में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के पुनर्पूंजीकरण ‘के.सी. चक्रवर्ती समिति’ के सुझावों के आधार पर किया गया
(d) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों का विनियमन ‘ केंद्रीय बैंक द्वारा किया जाता है
प्रश्न 14-
भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:
1. यह भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और भारतीय बैंक संघ (IBA) की एक पहल है।
2. RuPay कार्ड भुगतान योजना NPCI द्वारा शुरू की गई थी।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) 1 केवल
(b) 2 केवल
(c) 1 and 2 दोनों
(d) न ही 1 और न ही 2
प्रश्न 15-
EASE सुधार के विषय मे क्या सही नही है ?
(a) सरकार और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ( PSB )द्वारा संयुक्त रूप से जनवरी 2018 में लॉन्च किया गया था।
(b) EASE एजेंडा का उद्देश्य स्वच्छ और स्मार्ट बैंकिंग को संस्थागत बनाना है।
(c) भारतीय स्टेट बैंक EASE 3.0 सूचकांक मे 'शीर्ष प्रदर्शन करने वाले बैंकों' श्रेणी के लिए सम्मानित किया गया।
(d) EASE 1 एजेंडा तकनीकी -सक्षम ,सरलीकृत और बैंकिंग सहयोग पर आधारित है ।
प्रश्न 16-
निम्नलिखित में से कौन गलत सुमेलित है ?
(a) विश्व आर्थिक स्थिति की संभावनाएं - विश्व आर्थिक मंच द्वारा
(b) विश्व आर्थिक आउटलूक - अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष द्वारा
(c) वैश्विक निवेश प्रवृत्ति की निगरानी- अंकटाड
(d) वैश्विक जोखिम रिपोर्ट - विश्व आर्थिक मंच द्वारा
प्रश्न 17
निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म गलत सुमेलित है?
(a) मजार-ए-शरीफ - अफगानिस्तान
(b) नोगोर्नो- कराबाख - आर्मेनिया- जॉर्जिया सीमा
(c) टाइग्रे - इथियोपिया
(d) गाजा - फिलिस्तीन
प्रश्न 18-
वैश्विक जलवायु जोखिम सूचकांक निम्नलिखित में से किस संगठन द्वारा प्रकाशित किया गया है?
(a) यूएनईपी
(b) यूएनएफसीसीसी
(c) एफएओ
(d) जर्मनवाच
प्रश्न 19-
नॉन फंगिबल टोकन के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें।
1. ये डिजिटल संपत्तियां हैं जो कला, संग्रहणीय जैसे फ़ोटो, वीडियो और संगीत, या यहां तक कि रीयल एस्टेट जैसी चीज़ों को प्रदर्शित करती है
2. यह ब्लॉकचेन तकनीक पर आधारित है।
नीचे से सही कोड चुनें।
(a) 1 केवल
(b) 2 केवल
(c) दोनों सही
(d) न तो 1 और न ही 2
प्रश्न 20-
स्टार्स परियोजना: Strengthening Teaching-Learning and Results for States (STARS) project के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:
1. यह एक केंद्र प्रायोजित योजना है।
2. आर्थिक मामलों के विभाग (DEA) के साथ शिक्षा मंत्रालय (MoE) ,और विश्व बैंक के बीच समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं।
नीचे से सही विकल्प चुनिए-
(a) 1 केवल
(b) 2 केवल
(c) दोनों सही
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
प्रश्न 21-
विश्व खाद्य मूल्य सूचकांक किस संगठन ने जारी किया?
(a) विश्व व्यापार संगठन
(b) एफएओ
(c) यू न सी टी ए डी (UNCTAD)
(d) विश्व बैंक
प्रश्न 22-
लखनऊ का कुकरैल आरक्षित वन है-
(a) जैव विविधता विरासत स्थल
(b) रामसर वेटलैंड साइट
(c) जूलॉजिकल पार्क
(d) सामुदायिक आरक्षित वन
प्रश्न 23-
कार्बन फ्लक्स के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है?
(a) यह कार्बन उत्सर्जन के लिए एक विनिमय व्यापार तंत्र है।
(b) यह किसी दिए गए वर्ष में एक टन CO2 उत्सर्जन द्वारा किए गए दीर्घकालिक नुकसान का एक उपाय है।
(c) यह किसी देश की जीवाश्म ईंधनों की आवश्यकता, जिन्हे जलाकर देश अपने नागरिकों को वस्तुएं और सेवाएं प्रदान करता है।
(d) यह पृथ्वी के कार्बन पूल के बीच आदान-प्रदान कार्बन की मात्रा है
प्रश्न 24-
अक्षय ऊर्जा स्रोत को उनकी क्षमता के घटते क्रम में व्यवस्थित करें।
1. सौर
2. हवा
3. बायोमास
4. छोटे हाइड्रो
नीचे से सही कोड चुनें:
(a) 2-1-3-4
(b) 1-2-4-3
(c) 1-2-3-4
(d) 2-1-4-3
प्रश्न 25-
'डिकिन्सोनिया' के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है-
(a) यह सबसे पहले ज्ञात जीवित जानवर का जीवाश्म है।
(b) यह बेसल जानवर का विलुप्त जीन है जो देर से एडियाकरन काल के दौरान रहता था।
(c) यह लगभग 550 मिलियन वर्ष पुराना होने का अनुमान है।
(d) यह अजंता की गुफाओं में पाया गया था।
Detailed explanation - Click here
ANSWER -
1 – D 2 – B 3 – B 4 – C 5 – B 6 – A 7 – C 8 – D 9 – C 10 – B 11 – B 12 – D 13 – D 14 – C 15 – D 16 - a 17 - b 18 - d 19 - c 20 - c 21 - b 22 - a 23 - d 24 - c 25 - d
1 Comments
Sir detailed explanation please provide kara dijiye latest tak .....
ReplyDeleteThank you sir