Detailed Explanation - Click here
Question 1 -
"भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को बनाए रखने और उसकी रक्षा
करने के लिए।"" संविधान में किया गया प्रावधान है-
(a) संविधान की प्रस्तावना
(b) मौलिक अधिकार
(c) मौलिक कर्तव्य
(d) राज्य नीति के निदेशक सिद्धांत
Question 2 -
भारतीय संविधान के भाग IV-A के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये;
1. इसे 44वें संविधान संशोधन अधिनियम के माध्यम से जोड़ा गया था।
2. इसे स्वर्ण सिंह समिति की सिफारिश पर शामिल किया गया था।
3. इस भाग के अंतर्गत 9 कर्तव्यों का उल्लेख किया गया है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से गलत है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1,2, और 3
Question 3 -
निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित नहीं है?
(a) अनुच्छेद 51-A (b) - जिन्होंने स्वतंत्रता के लिए हमारे राष्ट्रीय संघर्ष को प्रेरित किया
महान आदर्शों को संजोना और उनका पालन करना;
(b) अनुच्छेद 51-A (e) - देश की रक्षा के लिए और ऐसा करने के लिए कहे जाने
पर राष्ट्रीय सेवा प्रदान करना;
(c) अनुच्छेद 51-A (f) - हमारी मिश्रित संस्कृति की समृद्ध विरासत को महत्व देना
और संरक्षित करना;
(d) अनुच्छेद 51-A (h) - वैज्ञानिक स्वभाव, मानवतावाद और जांच और सुधार
की भावना का विकास करना;
Question 4 -
स्वतंत्रता के अधिकार के तहत निम्नलिखित में से कौन सा मौलिक अधिकार
भारतीय संविधान द्वारा गारंटीकृत नही है?
(a) शांतिपूर्वक एकत्र होने का अधिकार
(b) संघ बनाने का अधिकार
(c) हड़ताल या प्रभावी सौदेबाजी का अधिकार
(d) जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता का अधिकार
Question 5 -
निम्नलिखित में से कौन सा मौलिक अधिकार नागरिकों और विदेशी दोनों के लिए उपलब्ध है?
(a) अनुच्छेद 19
(b) अनुच्छेद 20
(c) अनुच्छेद 29
(d) अनुच्छेद 30
Question 6 -
निम्नलिखित में से कौन सा अनुच्छेद 42वें संविधान संशोधन के माध्यम से DPSP मे
शामिल किया गया है?
(a) पर्यावरण की रक्षा और सुधार करना और वनों और वन्य जीवन की रक्षा करना ।
(b) सहकारी समितियों के स्वैच्छिक गठन, स्वायत्त कामकाज, लोकतांत्रिक नियंत्रण और
पेशेवर प्रबंधन को बढ़ावा देना।
(c) उद्योगों के प्रबंधन में श्रमिकों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाना।
(d) समान न्याय को बढ़ावा देना और गरीबों को मुफ्त कानूनी सहायता प्रदान करना।
Question 7 -
DPSP से संबन्धित निम्नलिखित अनुच्छेदों पर विचार करें, निम्नलिखित में से कौन-सा/से गांधीवादी सिद्धांत का हिस्सा नहीं है/हैं?
1. लोगों के पोषण स्तर और जीवन स्तर को ऊपर उठाना और सार्वजनिक स्वास्थ्य में सुधार करना।
2. ग्रामीण क्षेत्रों में व्यक्तिगत या सहकारिता के आधार पर कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देना।
3. गायों, बछड़ों और अन्य दुधारू पशुओं और पालने वाले मवेशियों के वध पर रोक लगाना ।
4. आधुनिक और वैज्ञानिक तर्ज पर कृषि और पशुपालन को व्यवस्थित करना।
नीचे से सही कूट चुनिए-
(a) केवल 2, 3, और 4
(b) 2, और 3 केवल
(c) 1,2, और 3 केवल
(d) 1,2,3, और 4
Question 8 -
सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए:
सूची-I
(अनुच्छेद)
A. अनुच्छेद 41
B अनुच्छेद 42
C. अनुच्छेद 43
D. अनुच्छेद 43 A
सूची-II
(प्रावधान)
1. कार्य की न्यायोचित और मानवीय दशाओं और प्रसूति राहत का प्रावधान करना।
2. उद्योगों के प्रबंधन में श्रमिकों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाना।
3. बेरोजगारी, वृद्धावस्था, बीमारी और अपंगता के मामलों में काम, शिक्षा और सार्वजनिक सहायता का अधिकार सुरक्षित करना।
4. सभी श्रमिकों के लिए एक जीवित रहने योग्य मजदूरी, एक सभ्य जीवन स्तर और सामाजिक और सांस्कृतिक अवसरों को सुरक्षित करना
कोड:
A B C D
(a) 3 1 2 4
(b) 3 1 4 2
(c) 1 3 4 2
(d) 1 3 2 4
Question 9 -
निम्नलिखित अनुच्छेदों पर विचार करें, निम्नलिखित में से कौन सा अनुच्छेद DPSP का हिस्सा है/हैं?
1. राज्य की लोक सेवाओं में न्यायपालिका को कार्यपालिका से अलग करना
2. कृषि और पशुपालन को आधुनिक और वैज्ञानिक तर्ज पर संगठित करना
3. राष्ट्रीय महत्व के घोषित किए गए कलात्मक या ऐतिहासिक हितों के स्मारकों, स्थानों और वस्तुओं की रक्षा करना
4. प्राकृतिक पर्यावरण सहित जंगलों, झीलों, नदियों और वन्यजीवों की रक्षा और सुधार करना।
नीचे से सही कूट चुनिए-
(a) 2,3, और 4 केवल
(b) 1, और 2 केवल
(c) 1,2, और 3 केवल
(d) 1,2,3, और 4
Question 10 -
निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
(a) अनुच्छेद 19(1)(a)- वाक् और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार।
(b) अनुच्छेद 19(1)(c)- संघों या संघों या सहकारी समितियों के गठन का अधिकार।
(c) अनुच्छेद 19(1)(d)- भारत के राज्यक्षेत्र के किसी भी हिस्से में रहने और बसने का अधिकार।
d) अनुच्छेद 19(1)(g)- किसी भी पेशे की प्रेक्टिस करने या कोई नौकरीकरने , व्यापार या व्यवसाय करने का अधिकार।
Question 11 -
संविधान के अनुच्छेद 32 के तहत जारी एक रिट के संबंध में निम्नलिखित पर विचार करें
यह एक उच्च न्यायालय द्वारा निचली अदालत या ट्रिब्यूनल को या लंबित मामले को अपने पास
स्थानांतरित करने के लिए जारी किया जाता है या किसी मामले में बाद के आदेश को रद्द करने के
लिए जारी किया जाता है। यह अधिकार क्षेत्र से बाहर या अधिकार क्षेत्र की कमी या कानून की
त्रुटि के आधार पर जारी किया जाता है।
उपरोक्त परिच्छेद निम्नलिखित में से किस रिट को संदर्भित करता है?
(a) निषेध
(b) उत्प्रेषण
(c) परमादेश
(d) अधिउकार पृच्छा
Question 12 -
सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए:
सूची-I
(अनुच्छेद)
A. अनुच्छेद 20
B अनुच्छेद 22
C. अनुच्छेद 23
D. अनुच्छेद 24
A B C D
(a) 2 3 1 4
(b) 3 2 4 1
(c) 3 2 1 4
(d) 2 3 4 1
Question 13 -
भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में यह प्रावधान किया गया है कि सभी अल्पसंख्यकों को अपनी पसंद के शैक्षणिक संस्थानों की स्थापना और प्रशासन का अधिकार होगा?
(a) अनुच्छेद 26
(b) अनुच्छेद 28
(c) अनुच्छेद 29
(d) अनुच्छेद 30
Question 14 -
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. संपत्ति का अधिकार एक कानूनी अधिकार है लेकिन मौलिक अधिकार नहीं है।
2. कांग्रेस सरकार की शासन के दौरान 42वें संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा भारतीय संविधान में अनुच्छेद 300 A डाला गया था।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों 1 और 2
(d) न तो 1 और न ही 2
Question 15 -
भारत के संविधान में, अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा को बढ़ावा देना शामिल है-
(a) प्रस्तावना
(b) राज्य नीति के निदेशक सिद्धांत
(c) मौलिक कर्तव्य
(d) नौवीं अनुसूची
Question 16 -
मियावाकी तकनीक संबंधित है-
a) प्राचीन भारतीय सूक्ष्म सिंचाई तकनीक।
b) वनरोपण तकनीक।
c) प्राचीन चीनी जल संरक्षण तकनीक।
d) शून्य बजट प्राकृतिक खेती के लिए नई तकनीक
Question 17 -
वर्ल्ड हैप्पीनेस इंडेक्स के अनुसार निम्नलिखित में से कौन सा देश क्रमशः सबसे ज्यादा खुश और सबसे दुखी देश हैं?
a) डेनमार्क, रवांडा
b) फिनलैंड, अफगानिस्तान
c) स्वीडन, जिम्बाब्वे
d) नॉर्वे, सूडान
Question 18 -
सीएम चिरंजीवी योजना किस राज्य द्वारा शुरू की गई है?
a) मध्य प्रदेश
b) हरियाणा
c) राजस्थान
d) छत्तीसगढ़
Question 19 -
निम्नलिखित में से कौन सा राज्य वन धन विकास योजना के लिए आदर्श राज्य बन गया है?
a) मिजोरम
b) मध्य प्रदेश
c) छत्तीसगढ़
d) मणिपुर
Question 20 -
जीएनसीटीडी (संशोधन) अधिनियम, 2021 के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें।
1) विधान सभा द्वारा बनाए गए किसी भी कानून में ""सरकार"" शब्द का अर्थ L -G होगा।
2) विधान सभा स्वयं या उसकी समितियों को राजधानी के दिन-प्रतिदिन के प्रशासन के मामलों पर विचार करने में सक्षम बनाने के लिए नियम बना सकती है।
3) उन विधेयकों पर स्वीकृति को लंबित करने या उन्हें राष्ट्रपति के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु सुरक्षित रखने की शक्ति उपराज्यपाल को प्रदान की गयी है, जो संयोगवश किसी ऐसे मामले को शामिल करते हैं, जो विधान सभा में प्रदत्त शक्तियों से बहार है।
उपरोक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं? नीचे दिए गए कोड में से चुनें।
a) 1, 2 केवल
b) 2, 3 केवल
c) 1, 3 केवल
d) उपरोक्त सभी
Question 21 -
निम्नलिखित में से कौन हाल ही में तंजानिया की पहली महिला राष्ट्रपति बनी हैं?
a) खालिदा तौमी
b) नकोसाज़ाना दलमिनी-ज़ुमा
c) सामिया सुलुहू हसन
d) न्गोज़ी ओकोंजो इवेला
Question 22 -
किसान उत्पादक संगठन पोर्टल (एफपीओ पोर्टल) लॉन्च करने वाला पहला राज्य कौन सा था?
a) पंजाब
b) हरियाणा
c) राजस्थान
d) उत्तर प्रदेश
Question 23 -
निम्नलिखित में से किसे 30वां व्यास सम्मान 2020 प्राप्त हुआ?
a) शरद पगारे
b) लीलाधर जगुडी
c) सुरिंदर वर्मा
d) नसीरा शर्मा
Question 24 -
केला उत्सव हाल ही में आयोजित किया गया था -
a) सिद्धार्थ नगर
b) कुशीनगर
c) नोएडा
d) गाजियाबाद
Question 25 -
निम्नलिखित में से कौन गलत सुमेलित है -
1. मैत्री एक्सप्रेस - जलपाईगुड़ी से ढाका के बीच
2. बंधन एक्सप्रेस - कोलकाता से ढाका के बीच
3. मैताली एक्सप्रेस - कोलकाता से खुलना के बीच
नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चुनाव कीजिये:
a) केवल 1 और 2
b) केवल 2
c) केवल 2 और 3
d) उपर्युक्त में से सभी
Detailed Explanation - Click here
1 - c
2 - c
3 - b
4 - c
5 - b
6 - b
7 - b
8 - b
9 - c
10 - c
11 - b
12 - b
13 - d
14 - a
15 - b
16 - b
17 - b
18 - c
19 - d
20 - c
21 - c
22 - d
23 - a
24 - b
25 - d

2 Comments
20-√
ReplyDelete5-×
Thank for all team members
22 correct
ReplyDelete3 wrong
Thanks you team....