Questions - 1

73वें संविधान संशोधन अधिनियम के अंतर्गत कौन सा प्रावधान अनिवार्य प्रावधानों के अंतर्गत शामिल नहीं है

a)ग्राम स्तर पर पंचायतों, माध्यमिक स्तर एवं जिला स्तर पर पंचायतों की स्थापना 

b)माध्यमिक और जिला स्तर के प्रमुखों के लिए अप्रत्यक्ष चुनाव 

c)सभी स्तरों पर अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़े वर्गों व महिलाओ  के लिए आरक्षण का प्रावधान 

d)पंचायतों की वित्तीय स्थिति की समीक्षा करने के लिए प्रत्येक 5 वर्ष बाद एक राज्य वित्त आयोग की स्थापना


Questions - 2

बलवंत राय मेहता समिति के अनुसार जिलाधिकारी को

a) जिला परिषद से अलग रखना चाहिए

b)जिला परिषद का मताधिकार न रखने वाला सदस्य होना चाहिए

c)जिला परिषद का मतदान के अधिकार से युक्त सदस्य होना चाहिए 

d)जिला परिषद का अध्यक्ष होना चाहिए


Questions - 3

निर्वाचन आयोग  आयोग के संदर्भ मे निम्नलिखित कथनो पर विचार कीजिये  

1संविधान में निर्वाचन आयोग के सदस्यों की अर्हता  निर्धारित की गई है। 

2 निर्वाचन आयोग के सदस्यों की की पदावधि का उल्लेख संविधान मे किया गया है। 

3 संविधान में सेवानिवृत्ति के बाद निर्वाचन आयुक्तों को सरकार द्वारा अन्य दूसरी नियुक्ति पर रोक लगाई गई है

निम्नलिखित मे से कौन सा /से कथन असत्य है ?

a) केवल 1 

b)केवल 2 

c) 1 और 3 

d) 1,2 और 3


Questions - 4

निम्नलिखित कार्यो पर विचार कीजिये -

1) निर्वाचक नामावली तैयार करना तथा निर्वाचन की तिथि और समय सारणी निर्धारित करना 

2) राजनीतिक दलों को मान्यता प्रदान करना

3) चुनाव चिन्ह देने के मामले में विवाद के समाधान के लिए न्यायालय की तरह काम करना 

4) चुनाव विवादों मे अंतिम निर्णय की उद्घोषणा करना 

उपर्युक्त मे से चुनाव आयोग के कार्य है -

a) 1 2 और 3 

b) 2,3,और 4

c) 1 3 और 4 

d)1 2 और 4


Questions - 5

निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए तथा असत्य विकल का चयन कीजिये ?

a)संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष या सदस्यों को संविधान में वर्णित आधारों पर ही राष्ट्रपति द्वारा हटाया जा सकता है 

b)अध्यक्ष या सदस्य की सेवा की शर्तें राष्ट्रपति द्वारा तय किया जाता है 

c)संसद संघ लोक सेवा आयोग के अधिकार क्षेत्र में प्राधिकरण कारपोरेट निकाय या सार्वजनिक संस्थान के निजी प्रबंधन के कार्य भी दे सकती है 

d) संविधान के अनुसार राष्ट्रपति अखिल भारतीय सेवा, केंद्रीय सेवा व पद के संबंध में नियम बना सकता है, जिसके लिए संघ लोक सेवा आयोग से परामर्श लेना आवश्यक  है 


Questions - 6

वित्त आयोग के संदर्भ मे निंलिखित मे से कौन सा विकल्प असत्य है- 

1)अनुच्छेद 280 के अंतर्गत अर्ध न्यायिक निकाय के रूप में वित्त आयोग की व्यवस्था की गई

2)वित्त आयोग की सिफ़ारिशे  सरकार बाध्यकारी   होती है । 

3)वित्त आयोग अपनी रिपोर्ट राष्ट्रपति को सौंपता है जो इसे संसद के दोनों सदनों में रखता है 

a) केवल 1 

b) केवल 2 

c) 1 और 3 

d) 1,2 और 3


Questions - 7

निम्नलिखित मे से कौन सा संवैधानिक आयोग है 

a) राष्ट्रीय महिला आयोग 

b)राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग 

c)राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग

d)राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग 


Questions - 8

भारत का नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए 

1 वह भारत की संचित निधि व राज्य की संचित निधि तथा प्रत्येक संघ शासित प्रदेश जहां विधानसभा हो के व्यय संबंधी रेखाओं का लेखा परीक्षा कर सकता है

2 केंद्र सरकार और राज्य सरकारों के किसी विभाग द्वारा सभी ट्रेडिंग विनिर्माण लाभ और हानि लेखाओ की लेखा परीक्षा करता है

3 राष्ट्रपति या राज्यपाल के निवेदन पर किसी अन्य प्राधिकरण के लेखकों की भी लेखा परीक्षा करता है

4 वह किसी कर या शुल्क की शुद्ध आग मो का निर्धारण और प्रमाणन करता है उसका प्रमाण पत्र अंतिम होता है

उपर्युक्त मे से /सा कौन सा कथन सत्य है -

a) केवल 1 और 4 

b) केवल 1 2 और 3 

c) केवल 2 और 3 

d) 1, 2, 3 और 4


Questions - 9

73वां संविधान संशोधन अधिनियम 1992 जिसका लक्ष्य देश में पंचायती राज संस्थाओं को बढ़ावा देना है।  निम्नलिखित में से क्या प्रावधान करता है 

1 जिला आयोजन समिति का गठन 

2  राज्य चुनाव आयोग पंचायतों के चुनाव कराएगा 

3 राज्य वित्त आयोग की स्थापना 

a)केवल 1 

b)केवल 1 और 2

c)केवल 2 और 3

d)1 2 और 3


Questions - 10

निम्नलिखित मे से कौन सा कथन सही सुमेलित नही है ?

a)जी वी के राव समिति - ग्रामीण विकास और गरीबी उन्मूलन कार्यक्रमों के लिए विध्यमान प्रशासनिक व्यवस्थाए 

b)बलवंत राय मेहता समिति - समुदाय विकास कार्यक्रम और राष्ट्रीय विस्तार सेवा 

c)एल एम सिंघवी समिति - प्रजातंत्र और परिवर्तन के लिए पंचयती राज संस्थाओ को मजबूत करना 

d)अशोक मेहता समिति -त्रिस्तरीय पंचयती राज पद्धति 


Questions - 11

केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण के संदर्भ मे कौन सा /से कथन सही नही है -

a) केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण जा अपने अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लोक सेवकों की भर्ती एवं सेवा संबंधी मामलों को देखता है 

b) सैन्य सेवा  के सदस्य व अधिकारी उच्चतम न्यायालय के कर्मचारी और संसद के सचिवालय कर्मचारीसंबंधी  मामले भी इसके अधिकार क्षेत्र मे शामिल है

c) इसके सदस्यों की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा किया जाता है 

d) कोई पीड़ित लोक सेवक  संबंधित उच्च न्यायालय में गए बिना, सीधे उच्चतम न्यायालय में याचिका  दायर नहीं  कर सकता


Questions - 12

केंद्रीय सूचना आयोग के संदर्भ मे 

1) एक संवैधानिक निकाय  है जो दर्ज शिकायतों की जांच  एवं उनका निराकरण करता है। 

2) केंद्रीय सूचना आयोग स्वप्रेरणा शक्ति से भी मामलों की जांच का आदेश दे सकता है । 

निम्नलिखित विकल्पो के आधार पर असत्य विकल्प का चयन कीजिये ?

a) केवल 1

b)केवल 2 

c) 1 और 2 

d) न तो 1 और न ही 2 


Questions - 13

नगरपालिकाओ से संबन्धित 74वें संशोधन अधिनियम के उपबंधो के संबंध मे निम्नलिखित मे से कौन सा कथन सही है 

1) दो लाख तक की आबादी वाले वार्डों के लिए वार्ड समितिया हो 

2)  राज्यपाल नगरपालिकाओ को करो की उगाही , संग्रहण और विनियोग के लिए प्राधिकृत कर सकता है 

3) छोटे शहरी क्षेत्र के लिए नगर परिषद हो 

4) बारहवीं अनुसूची मे नगर पालिकाओ के लिए 20 कार्यमदों का उल्लेख है। 

a) 1,3 और 4

b) 1,2 और 4 

c) केवल 3 

d)3 और 4 


Questions - 14

संयुक्त राज्य लोक सेवा आयोग की नियुक्ति निम्नलिखित में से किसके द्वारा की जा सकती है

a) भारत के राष्ट्रपति

b) भारतीय संसद 

c)संघ लोक सेवा आयोग

d) राज्य के राज्यपाल


Questions - 15

नगर निगमो से संबन्धित निम्न कथनो पर विचार कीजिये 

1 राज्यों मे उनकी स्थापना संबन्धित राज्य की विधान सभा के अधिनियम  द्वारा की जाती है । 

2 केंद्र शासित प्रदेश मे उनकी स्थापना मुख्य प्रशासक के आदेश से होती है । 

3 ये राज्य सरकारो के सीधे नियंत्रण और निरीक्षण मे काम करते है । 

4) उनके विमर्शी कार्य कार्यपालक कार्यों से अलग होते है । 

उपर्युक्त मे से कौन सा /से कथन सही है ?

a)1 और 3 

b)1,3 और 4

c)1 2 और 3

d)1,2,3और 4 


Questions - 16

छावनी बोर्ड का कार्यकारी अधिकारी निंलिखित मे से किसके द्वारा नियुक्त किया जाता है 

a) बोर्ड के अध्यक्ष द्वारा 

b)रक्षा सचिव द्वारा 

c) राज्य के राज्यपाल द्वारा 

d) भारत के राष्ट्रपति द्वारा 


Questions - 17

हाल ही में कौन सा देश आनुवंशिक रूप से संशोधित गोल्डेन राइस के उत्पादन को मंजूरी देने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है?

a) फिलीपींस

b) बुल्गारिया

c) यूक्रेन

d) ब्राजील


Questions - 18

नरगोल बंदरगाह के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें।

1) नरगोल बंदरगाह महाराष्ट्र में स्थित है।

2) नरगोल पोर्ट जेएनपीटी से पोर्ट ट्रैफिक को डायवर्ट करने में मदद करेगा।

उपरोक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

a) 1 केवल

b) 2 केवल

c)) दोनों 1, 2 सही

d) न तो 1 और न ही 2


Questions - 19

भारत के किस शहर में Amazon का पहला डिजिटल केंद्र स्थापित किया जाएगा?

a) हैदराबाद

b) नोएडा

c) गुड़गांव

d) सूरत


Questions - 20

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 का आयोजन _____ में किया जाएगा।

a) पंचकुला हरियाणा

बी) दिल्ली

c) पुणे, महाराष्ट्र

d) गुवाहाटी, असम


Questions - 21

भारत का पहला क्रिप्टोगैमिक गार्डन किस शहर में बनाया जा रहा है?

a) लेह

b) श्रीनगर

c) देहरादून

d) शिमला


Questions - 22

भारतीय तेल निगम भारत का पहला हरित हाइड्रोजन संयंत्र बना रहा है। यह प्लांट किस शहर में बनाया जा रहा है?

a) मथुरा

b) डिगबोई

c) बरौनी

d) पानीपत


Questions - 23

भारत की पहली ई -लोक अदालत ________ में काम करना शुरू किया गया था।

a) झारखंड

b) छत्तीसगढ़

c) गोवा

d) ओडिशा


Questions - 24

ओलम्पिक का नया आइडियल स्लोगन  क्या है?

a) "कम्युनिटर, अल्टियस, फोर्टियस - सिटियस"

b) "सिटियस, कम्युनिटर, फोर्टियस - अल्टियस"

c) "सिटियस, अल्टियस, फोर्टियस - कम्युनिटर"

d) "सिटियस, अल्टियस, कम्युनिटर - फोर्टियस"


Questions - 25

अंतरिक्ष में उड़ान भरने वाले सबसे कम उम्र के अंतरिक्ष यात्री का नाम क्या है?

a) ओलिवर डेमेन

b) एलिसा कार्सन

c) जॉन ग्लेन

d) गेहराम फंक


Questions - 26

हाल ही में किस राज्य ने ट्रांसजेंडर के लिए 1% आरक्षण की घोषणा की है?

a) केरल

b) ओडिशा

c) महाराष्ट्र

d) कर्नाटक

ANSWERS -

1 - c

2 - d

3 - d

4 - a

5 - d

6 - b

7 - c

8 - d

9 - c

10 - d

11 - b

12 - a

13 - c

14 - b

15 - b

16 - d

17 - a

18 - b

19 - d

20 - a

21 - c

22 - a

23 - b

24 - c

25 - a

26 - d