Question - 1

निम्न में से कौन एक वायरल रोग नहीं है?

(a) COVID-19

(b) तपेदिक

(c) डेंगू

(d) पोलियो


Question - 2

निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है?

(a) हेपेटाइटिस बी वायरस एचआईवी की तरह फैलता है।

(b) हेपेटाइटिस बी, हेपेटाइटिस सी के विपरीत, कोई टीका नहीं है।

(c) विश्व स्तर पर, हेपेटाइटिस बी और सी वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या एचआईवी से संक्रमित लोगों की तुलना में कई गुना अधिक है।

(d) हेपेटाइटिस बी और सी वायरस से संक्रमित कुछ लोगों में कई वर्षों तक लक्षण नहीं दिखते हैं।


Question - 3

निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

1. विषाणुओं में ऊर्जा उत्पन्न करने के लिए आवश्यक एंजाइमों की कमी होती है

2. किसी भी सिंथेटिक माध्यम में वायरस को सुसंस्कृत किया जा सकता है।

3. विषाणु एक जीव से दूसरे जीव में केवल जैविक सदिशों द्वारा ही संचरित होते हैं।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।

(a) केवल 1

(b) केवल 2 और 3

(c) केवल 1 और 3

(d) 1, 2 और 3


Question - 4

निम्नलिखित में से कौन-सा जीवाणु रोग नहीं है?

(a) कुष्ठ रोग

(b) टाइफाइड

(c) टेटनस

(d) जापानी एन्सेफलाइटिस


Question - 5

निम्नलिखित में से कौन अनुवांशिक रोग है/हैं?

1. हीमोफीलिया

2. डाउन सिंड्रोम

3. सिकल सेल एनीमिया

4. कलर ब्लाइंडन्स

कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन करें

(a) केवल 1 और 4

(b) केवल 1 और 2

(c) केवल 2 और 3

(d) 1, 2, 3, और 4


Question - 6

सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिये और सही उत्तर का चयन कीजिये;


      सूची-I          सूची-II

   (प्रदूषक)         (रोग जनित)

A. पारा               1.  इटाई इटाई

B  कैडमियम        2. मिनिमाटा

C. नाइट्रेट आयन  3. ब्लू बेबी सिंड्रोम

D. सिलिका          4. सिलिकोसिस

कूट;

     A B  C  D

(a) 1  2  3  4

(b) 2  1  3  4

(c) 3  2  1  4

(d) 2  3  1  4


Question - 7

निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. ब्लड ग्रुप O को यूनिवर्सल स्वीकर्ता/एक्सेप्टर के रूप में जाना जाता है।

2. ब्लड ग्रुप AB को यूनिवर्सल प्रदाता/डोनर के रूप में जाना जाता है।

उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन गलत है/हैं?

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c) दोनों 1 और 2

(d) न तो 1 और न ही 2


Question - 8

लाल रक्त कोशिकाओं (आरबीसी) के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये;

1. ये हीमोग्लोबिन के छोटे बैग होते हैं, एक लाल रंग का प्रोटीन जिसमें आयरन होता है।

2. ये अस्थि मज्जा में बनते हैं और आमतौर पर लीवर में मर जाते हैं।

उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

a) केवल 1

b) केवल 2

c) दोनों 1 और 2

d) न तो 1 और न ही 2


Question - 9

एक रक्त वाहिका जो ऑक्सीजन रहित रक्त ले जाती है वह है-

(a) महाधमनी

(b) फुफ्फुसीय धमनी

(c) हेपेटिक धमनी

(d) फुफ्फुसीय शिरा


Question - 10

ल्यूकेमिया एक ऐसी बीमारी है जो रक्त में किसी प्रकार के विकार से उत्पन्न होती है।  विशेष रूप से कहा जाए तो ल्यूकेमिया किसके कारण होता है-

(a) रक्त में हीमोग्लोबिन वृद्धि

(b) रक्त में सफेद कणिकाओं की अनियंत्रित  वृद्धि

(c) प्रोटीन और कैल्शियम की  अनियंत्रित वृद्धि 

(d) रक्त में प्रोटीन की अनियंत्रित  कमी


Question - 11

एक विवाहित जोड़े ने एक लड़के को गोद लिया। कुछ साल बाद, उनके जुड़वां लड़के पैदा हुए। दंपति का ब्लड ग्रुप AB पॉजिटिव और O नेगेटिव है। तीनों बेटों का ब्लड ग्रुप A पॉजिटिव, B पॉजिटिव और O पॉजिटिव है। दत्तक पुत्र का ब्लड ग्रुप है-

(a) O पॉज़िटिव 

(b) A पॉज़िटिव 

(c) B पॉज़िटिव 

(d) दिए गए आंकड़ों के आधार पर निर्धारित नहीं किया जा सकता है


Question - 12

निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. रक्तचाप को स्फेरोमीटर द्वारा मापा जाता है।

2. एक स्वस्थ व्यक्ति का रक्तचाप (सिस्टोलिक और डायस्टोलिक) 120mm और 80mm होता है।

उपरोक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c) दोनों 1 और 2

(d) न तो 1 और न ही 2


Question - 13

निम्नलिखित में से कौन महिला सेक्स हार्मोन है?

a) एंड्रोजन

b) टेस्टोस्टेरोन

c) प्रोजेस्टेरोन

d) एंड्रोस्टेनिडिओन


Question - 14

मानव शरीर में, निम्नलिखित में से कौन सा हार्मोन रक्त कैल्शियम और फॉस्फेट को नियंत्रित करता है?

(a) ग्लूकागन

(b) ग्रोथ हार्मोन

(c) पैराथायराइड हार्मोन

(d) थायरोक्सिन


Question - 15

मलेरिया के लिए आमतौर पर इस्तेमाल की जाने वाली दवा कुनैन एक पौधे से प्राप्त की जाती है। पौधे के किस भाग से औषध उत्पन्न होती है ?

(a) पत्तियां

(b) फल

(c) रूट

(d) स्टेम छाल


Question - 16

ई-श्रम पोर्टल के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

1) इसका उद्देश्य संगठित क्षेत्र में 38 करोड़ श्रमिकों को पंजीकृत करना है।

2) श्रमिकों को 12 अंकों की विशिष्ट संख्या वाला ई-श्रम कार्ड जारी किया जाएगा।

3) श्रम और रोजगार मंत्रालय ने इस पोर्टल को शुरू किया है।

निम्नलिखित मे से सही विकल्प का चुनाव कीजिये; 

a) 1, 2 केवल

b) 2, 3 केवल

c) 1, 3 केवल

d) 1, 2 और 3 


Question - 17

निम्नलिखित में से कौन जीवाश्म मुक्त इस्पात का उत्पादन करने वाला पहला देश है?

a) दक्षिण कोरिया

b) जापान

c) जर्मनी

d) स्वीडन


Question - 18

हाल ही में हजारा कम्युनिटी चर्चा में थी। हजारा समुदाय अधिकतर किस देश में पाया जाता है ?

a) पाकिस्तान

b) ईरान

c) अफगानिस्तान

d) सीरिया


Question - 19

राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

1) ब्राउनफील्ड परियोजनाओं में यह निजी क्षेत्र को शामिल करेगा, उन्हें अधिकार प्राप्त होगा लेकिन परियोजनाओं का स्वामित्व हस्तांतरित नहीं होगा ।

2)  यह केंद्र सरकार की मूल संपत्ति के माध्यम से 6.0 लाख करोड़ रुपये की कुल मुद्रीकरण क्षमता का अनुमान लगाता है।

3) विनिवेश के माध्यम से मुद्रीकरण और गैर-प्रमुख संपत्तियों के मुद्रीकरण को एनएमपी में शामिल नहीं किया गया है।

नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चुनाव कीजिये;

a) 1, 2 केवल

b) 2, 3 केवल

c) 1, 3 केवल

d) 1, 2 और 3


Question - 20

एनटीपीसी ने किस शहर में 25 मेगावाट का भारत का सबसे बड़ा सौर फ्लोटिंग पावर प्लांट शुरू किया है?

a) विशाखापत्तनम

b) पोरबंदर

c) कोच्चि

d) पुरी


Question - 21

निम्नलिखित में से कौन सा देश मालाबार अभ्यास का हिस्सा नहीं है?

a) यूएसए

b) ऑस्ट्रेलिया

c) रूस

d) जापान


Question - 22

निम्नलिखित में से कौन सी कंपनी उन 4 भारतीय कंपनियों में नहीं है जिन्होंने मार्केट कैप में 100 बिलियन डॉलर को पार कर लिया है?

a) रिलायंस इंडस्ट्रीज

b) टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज

c) एचडीएफसी बैंक

d) लार्सन एंड टुब्रो


Question - 23

क्रायोजेनिक इंजन के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये;

1) क्रायोजेनिक रॉकेट इंजन एक रॉकेट इंजन है जो क्रायोजेनिक ईंधन या ऑक्सीडाइज़र का उपयोग करता है, इनके ईंधन या ऑक्सीडाइज़र (या दोनों) गैसों को तरलीकृत और बहुत कम तापमान पर संग्रहित किया जा सकता है|

2) क्रायोजेनिक रॉकेट,  ठोस व भंडारण योग्य तरल प्रणोदक रॉकेट की तुलना में अधिक कुशल है और प्रत्येक किलोग्राम प्रणोदक के लिए अधिक ज़ोर (थ्रस्ट) प्रदान करता है।

उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

a) 1 केवल

b) 2 केवल

c) दोनों 1, 2

d) न तो 1 और न ही 2


Question - 24

निम्नलिखित में से कौन भारत का पहला जल प्लस शहर है?

a) पुरी

b) इंदौर

c) भोपाल

d) वडोदरा


Question - 25

मारबर्ग वायरस के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये;

1) यह वायरस के उसी परिवार में है जिसमें इबोला वायरस रोग का कारण बनता है।

2) एक बार जब कोई व्यक्ति वायरस से संक्रमित हो जाता है, तो मारबर्ग मानव-से-मानव संचरण के माध्यम से फैल सकता है।

3) हाल ही में गिनी में मारबर्ग वायरस के कुछ मामले सामने आए थे।

ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

a) 1, 2 केवल

b) 1, 3 केवल

c) 2, 3 केवल

d) 1, 2 और 3


ANSWERS -


1 - b

2 - b

3 - a

4 - d

5 - d

6 - b

7 - c

8 - c

9 - b

10 - b

11 - a

12 - b

13 - c

14 - c

15 - d

16 - b

17 - d

18 - c

19 - d

20 - a

21 - c

22 - d

23 - c

24 - b

25 - d