Question - 1

राष्ट्रीय मानवाधिकार के संदर्भ मे निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए तथा असत्य कथन का चयन कीजिये?

a) राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग एक सांविधिक बहु सदस्यीय संस्था है, इसमें एक  अध्यक्ष और 4 सदस्य होते हैं|

b) आयोग के अध्यक्ष व सदस्यों की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा प्रधानमंत्री के नेतृत्व में गठित 6 सदस्य समित द्वारा किया  जाता है| 

c) आयोग की सिफारिशें बाध्यकारी  प्रकृति का होता है|

d) आयोग ऐसे किसी मामले की जांच के लिए अधिकृत नहीं है जिसे घटित हुए 1 वर्ष से अधिक हो गया हो|


Question - 2

केंद्रीय सूचना आयोग के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये;

1) केंद्रीय सूचना आयोग एक संवैधानिक निकाय है। 

2) मुख्य सूचना आयुक्त के वेतन भत्ते एवं अन्य सेवा शर्तें  महान्यायवादी के समान होते हैं । 

नीचे दिए गए विकल्पों के आधार पर असत्य विकल्प का चयन कीजिये ?

a) केवल 1

b) केवल 2 

c) 1 और 2 

d) न तो 1 और न ही 2 


Question - 3

केंद्रीय सतर्कता आयोग  के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये;

1) भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए संथानम समिति की सिफारिश पर 1964 में केंद्र सरकार द्वारा पारित एक प्रस्ताव के अंतर्गत केंद्रीय सतर्कता आयोग का गठन किया गया।  

2) सितंबर 2003 में संसद द्वारा पारित इसे सांविधिक दर्जा दिया गया। 

नीचे दिए गए विकल्पों के माध्यम से असत्य कथन का चुनाव कीजिये;

a) केवल 1

b) केवल 2 

c) 1 और 2 दोनों

d) न तो 1 और न ही 2


Question - 4

 निम्नलिखित कथनो मे से कौन सा /से  विकल्प सही नही है/हैं

a) सीबीआई की स्थापना संथानम आयोग की सिफारिश पर1963 में की गई थी

b) सीबीआई एक वैधानिक संस्था  है

c) इसे शक्ति  दिल्ली विशेष पुलिस अधिष्ठान अधिनियम 1946 से मिलती है।

d) सीबीआई भारत में इंटरपोल के नेशनल सेंट्रल ब्यूरो के रूप में  कार्य करती है


Question - 5

प्राक्कलन समिति के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये;

1) स्वतंत्रता के बाद, इसका गठन पहली बार 1950 में जवाहर लाल नेहरू की सिफारिश पर किया गया था।

2) इसमें 30 सदस्य, लोकसभा के 25 सदस्य और राज्य सभा के 5 सदस्य होते हैं।

3) यह प्रशासन में दक्षता और मितव्ययिता लाने के लिए वैकल्पिक नीतियों का सुझाव देता है|

उपर्युक्त में से कौन से/सा कथन गलत हैं/है?

a) केवल 1 और 2 

b) केवल 3

c) केवल 2 

d) 1, 2, और 3


Question - 6

प्रशासनिक सुधार आयोग के अनुसार लोकपाल की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा निम्नलिखित में से किसकी सलाह से की जाएगी? 

1 ) भारत के मुख्य न्यायाधीश 

2)  लोकसभा में विपक्ष का नेता 

3)  लोकसभा अध्यक्ष 

4)  राज्यसभा का सभापति

नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चुनाव कीजिये;

a)1,2,3 और 4

b) केवल 1,2,3 

c) केवल 1,3 और 4

d) केवल 2,3 और 4 


Question - 7

निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए;

1) अनुच्छेद 263 केंद्र और राज्यों के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए राष्ट्रपति को एक अंतर राज्य परिषद की स्थापना की शक्ति प्रदान करता है|

2) इसकी स्थापना राज्यों के बीच विवादों की जांच करने और उन पर सलाह देने के लिए की गई थी|

3) संवैधानिक संस्था होने के कारण राज्यों के बीच विवादो के निष्पादन व निर्णय  न्यायालय की तरह समान है।  

निम्नलिखित विकल्पों के आधार पर सत्य कथन का चयन कीजिये ?

a) केवल 1 और 2 

b) केवल 2 और 3 

c) कवल 1 और 3

d) 1, 2 और 3 


Question - 8

केंद्र राज्य संबंधों के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये;

1) सरकारिया आयोग - अंतर्राज्यीय परिषद् का गठन होना चाहिए

2) राजमन्नार समिति -  अखिल भारतीय सेवाओं को समाप्त किया जाना चाहिए.

3) दर आयोग - राज्यों का पुनर्गठन मात्र भाषा के आधार पर नहीं होना चाहिए.

उपर्युक्त विकल्पो के आधार पर सत्य विकल्प का चुनाव कीजिये ?

a) केवल 1 और 2 

b) केवल 2 और 3 

c) कवल 1 और 3

d) 1, 2 और 3 


Question - 9

अविश्वास प्रस्ताव के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए;

1) संविधान में किसी अविश्वास प्रस्ताव का उल्लेख नहीं है|

2) अविश्वास प्रस्ताव केवल लोकसभा में ही पारित किया जा सकता है|

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा /से सही है/हैं

a) केवल 1

b) केवल 2

c) 1 और 2 दोनों

d) न तो 1 न ही 2


Question - 10

कैबिनेट समितियों से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए और सही विकल्प का चयन कीजिए;

1) संविधान में कैबिनेट समितियों का उल्लेख नहीं है|

2) कैबिनेट समितियां प्रधानमंत्री द्वारा समय की जरूरत एवं परिस्थिति की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए गठित की जाती हैं| 

3) प्रधानमंत्री समिति के सदस्य हो तो यह आवश्यक नहीं कि वे समिति के अध्यक्ष हो|

4) संसदीय मामलों की समिति के अध्यक्ष प्रधानमंत्री होते हैं| 

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा /से सही है/हैं ?

a) केवल 1 और 2 

b) केवल  1, 2 और 3 

c) केवल 1, 3 और 4

d) केवल 2, 3 और 4


Question - 11

राष्ट्रपति शासन किसी भी परिस्थिति में 1 वर्ष से अधिक समय तक लागू नहीं हो सकता है, परन्तु यह अवधि तीन वर्ष तक बढ़ाई जा सकती है, यदि;

a) आपातकाल की घोषणा भारतीय संविधान की धारा 352 के अंतर्गत की गई हो|

b) प्रधानमंत्री राष्ट्रपति से अनुरोध करे कि अवधि बढ़ा दी जाए|

c) चुनाव आयोग घोषणा करे कि परिस्थिति चुनाव योग्य नहीं है|

d) सुप्रीम कोर्ट इसकी स्वीकृति दे दे|


Question - 12

आपातकाल के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये;

1) युद्ध या बाह्य आक्रमण के आधार पर अनुच्छेद 352 के अंतर्गत आपातकाल की घोषणा होने पर अनुच्छेद 358 के तहत अनुच्छेद 19 का मूल अधिकार स्वत: ही निलंबित हो जाता है|

2) अनुच्छेद 20 एवं 21 के अंतर्गत प्राप्त मूल अधिकार किसी भी स्थिति में निलंबित नहीं किए जा सकते|

3) सशस्त्र विद्रोह के कारण ही आपात काल की घोषणा होने पर अनुच्छेद 19 स्वत: निलंबित नहीं होता बल्कि राष्ट्रपति अनुच्छेद 359 के तहत निलंबित कर सकते हैं|

नीचे दिए गए विकल्पो के आधार पर सत्य कथन का चयन कीजिये ?

a) केवल 1 और 2 

b) केवल 2 और 3 

c) केवल 1 और 3

d) 1, 2, और 3


Question - 13

निम्नलिखित में से कौन सा/से  युग्म सही सुमेलित नही  है/ है 

a) भाग 17 में राजभाषा का उल्लेख है इसमें अनुच्छेद 343 से 351 तक का वर्णन किया गया है । 

b)भाग 16 में कुछ वर्गों के संबंध में विशेष उपबंध  किया गया है । 

c) भाग 8 में संघ राज्य क्षेत्र के बारे में उल्लेख किया गया है । 

d)भाग 20 मे आपात उपबंध का उल्लेख किया  गया है ।


Question - 14

केंद्र राज्य संबंधों के विधायक संबंधों का वर्णन निम्नलिखित में से संविधान के किन अनुच्छेदों के अंतर्गत किया गया है?

a) अनुच्छेद 243 से 255 तक 

b) अनुछेद 256 से 263 तक 

c) अनुच्छेद 268 से 293 तक 

d) अनुच्छेद 351 से 360 तक


Question - 15

निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही सम्मिलित नहीं है?

a) 100वां संविधान संशोधन - GST के संदर्भ मे;

b) 103वां संविधान संशोधन - EWS के लिए नौकरियों और शिक्षा में 10% कोटा लागू करने के लिए;

c) 105वां संविधान संशोधन - सामाजिक और शैक्षणिक रूप से पिछड़े वर्गों की पहचान करने की राज्यों की शक्ति को बहाल करना; 

d) 102वां संविधान संशोधन राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देना


Question - 16

पूर्वी आर्थिक मंच (Eastern Economic Forum) प्रत्येक वर्ष ____ में आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय मंच है..

a) व्लादिवोस्तोक

b) सोची

c) मास्को

d) सेंट पीटर्सबर्ग


Question - 17

स्पेसएक्स ने हाल ही में अपनी पहली सर्व-नागरिक, गैर-सरकारी स्पेसफ्लाइट की घोषणा की, उसका नाम क्या है?

a) वर्जिन अटलांटिक

b) ब्लू सेफर्ड

c) इंस्पिरेशन 4

d) इंजेन्युटी

Question - 18

निम्नलिखित में से किस देश ने जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए एक मंत्रालय बनाया है?

a) न्यूजीलैंड

b) ब्रिटेन

c) जर्मनी

d) ग्रीस


Question - 19

डुगोंग के लिए भारत का पहला संरक्षण रिजर्व किस राज्य में स्थापित किया जाएगा?

a) तमिलनाडु

b) ओडिशा

c) आंध्र प्रदेश

d) गुजरात


Question - 20

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) में भारत का विशेष आहरित अधिकार (SDR) कोटा कितना है?

a) 12.39 बिलियन

b) 12.57 बिलियन

c) 11.43 बिलियन

d) 11.54 बिलियन


Question - 21

ध्रुव' के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये;

1) भारत का पहला उपग्रह और बैलिस्टिक मिसाइल ट्रैकिंग जहाज ध्रुव है।

2) यह जहाज भारत की भविष्य की एंटी-बैलिस्टिक मिसाइल क्षमता के केंद्र में होगा। साथ ही ऐसे जहाजों का संचालन केवल फ्रांस, अमेरिका, ब्रिटेन, रूस और चीन द्वारा किया जाता है।

उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

a) केवल 1 

b) केवल 2 

c) 1 और 2 दोनों 

d) न तो 1, न ही 2


Question - 22

हाल ही में IUCN विश्व संरक्षण कांग्रेस 2020 का आयोजन किस देश में किया गया?

a) फ्रांस

b) कोलंबिया

c) कनाडा

d) थाईलैंड


Question - 23

विपणन सीजन 2022-23 के लिए गेहूं का हाल ही में घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) क्या है? (रुपये/क्विंटल में)

a) 2015

b) 1975

c) 2035

d) 1985


Question - 24

विद्यांजलि पोर्टल के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये;

1) विद्यांजलि पोर्टल समुदाय या स्वयंसेवकों को उनकी पसंद के सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों से सीधे जुड़कर योगदान करने में सक्षम बनाने के लिए शुरू किया गया था।

2) सेवारत और सेवानिवृत्त शिक्षक, वैज्ञानिक, सरकारी या अर्ध सरकारी अधिकारी, स्वरोजगार और वेतनभोगी पेशेवर, सेवानिवृत्त सशस्त्र बल कर्मी, शैक्षणिक संस्थानों के पूर्व छात्र, गृहिणी और अन्य साक्षर व्यक्ति अनुरोध पर स्कूल में स्वयंसेवा कर सकते हैं।

उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

a) केवल 1 

b) केवल 2 

c) 1 और 2 दोनों 

d) न तो 1, न ही 2


Question - 25

FSSAI द्वारा किस भारतीय रेलवे स्टेशन को 5-स्टार 'ईट राइट स्टेशन' प्रमाणन से सम्मानित किया गया?

a) इंदौर

b) भोपाल

c) नई दिल्ली

d) चंडीगढ़


ANSWERS -

1 - c

2 - c

3 - d

4 - b

5 - a

6 - c

7 - a

8 - d

9 - c

10 - a

11 - c

12 - d

13 - d

14 - a

15 - a

16 - a

17 - c

18 - d

19 - a

20 - b

21 - c

22 - a

23 - a

24 - c

25 - d