Question - 1
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1-पुर्तगालियों ने गोवा में 1556 ई. में भारत में प्रथम प्रिंटिंग प्रेस की स्थापना की थी|
2-तम्बाकू, आलू की खेती, आदि भारत को फ्रांसीसियों की देन माना जाता है|
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सत्य हैं/है ?
a) केवल 1
b) केवल 2
c) 1 और 2 दोनों
d) न तो 1 और न ही 2
Question - 2
भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दौरान सूर्य सेन इनमें से किस घटना से संबंधित थे?
a) चटगांव शस्त्रागार काण्ड
b) काकोरी षड्यंत्र
c) सविनय अवज्ञा आंदोलन
d) होम रूल आंदोलन
Question - 3
निम्नलिखित वायसरॉयों का सही कालक्रम क्या है?
1-लॉर्ड रीडिंग
2- लॉर्ड इरविन
3- लॉर्ड विलिंग्डन
4.-लॉर्ड लिनलिथगो
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चुनाव कीजिये;
a) 1,2,3,4
b) 4,3,2,1
c) 3,1,4,2
d) 2,4,3,1
Question - 4
निम्नलिखित में से किस अधिनियम की जवाहरलाल नेहरू ने यह कह कर आलोचना की थी –"सिर्फ ब्रेक वाली मशीन, जिसमें इंजन नहीं है"?
a) भारत सरकार अधिनियम, 1919
b) भारत सरकार अधिनियम, 1935
c) भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम, 1947
d) भारतीय काउंसिल अधिनियम, 1909
Question - 5
एनी बेसेंट द्वारा शुरू किये गए होम रूल लीग आन्दोलन में कौन सा मुस्लिम नेता शामिल हुआ था?
a) मोहम्मद इकबाल
b) मोहम्मद अली जिन्ना
c) सैय्यद अहमद खान
d) अबुल कलाम आजाद
Question - 6
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1-सिख धर्म की स्थापना गुरु नानक ने 1496 ई० में कार्तिक पूर्णीमा के दिन की|
2- गुरु नानक के उपदेशों का संकलन गुरु ग्रंथ साहिब में किया गया है।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सत्य हैं/है ?
a) केवल 1
b) केवल 2
c) 1 और 2 दोनों
d) न तो 1, न ही 2
Question - 7
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1- मुगल सम्राट शाहजहाँ ने गुरु अर्जुन देव की हत्या करवा दी थी|
2- गुरु तेगबहादुर की इस्लाम न स्वीकारने के कारण औरंगजेब ने हत्या करवा दी।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सत्य हैं/है ?
a) केवल 1
b) केवल 2
c) 1 और 2 दोनों
d) न तो 1 और न ही 2
Question - 8
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये;
1- भारत में कादिरी सिलसिला की स्थापना मुहम्मद गौस ने की|
2- सत्तारी सिलसिला की स्थापना शेख अब्दुल्ला सत्तारी ने की, इसका मुख्य केंद्र बिहार था|
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन असत्य हैं/है ?
a) केवल 1
b) केवल 2
c) 1 और 2 दोनों
d) न तो 1 और न ही 2
Question - 9
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये;
1- कार्नवालिस कोड शक्तियों के पृथक्करण (Separation of Powers) के प्रसिद्ध सिद्धांत पर आधारित था|
2-कार्नवालिस ने राजस्व प्रशासन (Revenue Administration) को न्याय प्रशासन (Judicial Administration) से अलग कर दिया।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन असत्य हैं/है ?
a) केवल 1
b) केवल 2
c) 1 और 2 दोनों
d) न तो 1 और न ही 2
Question - 10
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये;
1- ‘पुष्टि मार्ग’ के संस्थापक वल्लभाचार्य थे|
2- बंगाल के विभाजन को लार्ड कर्जन ने निरस्त किया था|
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन असत्य हैं/है ?
a) केवल 1
b) केवल 2
c) 1 और 2 दोनों
d) न तो 1 और न ही 2
Question - 11
निम्नलिखित घटनाओं पर विचार कीजिये:
1- प्रथम गोलमेज़ सम्मेलन
2- पाकिस्तान की घोषणा
3- पूना समझौता
4- गाँधी-इरविन समझौता
उपर्युक्त घटनाओं को सही क्रम में व्यवस्थित कीजिये;
a) 1, 2, 3, 4
b) 1, 4, 3, 2
c) 4, 3, 3, 1
d) 3, 4, 2, 1
Question - 12
“नेशनल हेराल्ड” नामक समाचार पत्र की स्थापना किसने की थी?
a) बाल गंगाधर तिलक
b) महात्मा गाँधी
c) जेम्स आगस्टस हिक्की
d) जवाहर लाल नेहरु
Question - 13
1916 के लखनऊ अधिवेशन में नरम दल और गरम दल के नेताओं को एकीकृत/संयुक्त करने में किसने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई?
a) गोपाल कृष्ण गोखले
b) बाल गंगाधर तिलक
c) एनी बेसंट
d) महात्मा गाँधी
Question - 14
संविधान सभा के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये;
1-संविधान सभा के सदस्यों का चुनाव प्रत्यक्ष रूप से होता था|
2-सीट वितरण का आधार जनसंख्या थी|
3-संविधान सभा की सरंचना कैबिनेट मिशन प्लान के अनुसार तैयार की गयी थी|
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सत्य हैं/है?
a) केवल 1 और 2
b) केवल 2 और 3
c) केवल 1 और 3
d) 1, 2 और 3
Question - 15
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये;
1- जवाहर लाल नेहरु ने कहा कि भारत और इंग्लैंड के आर्थिक हित प्रत्येक क्षेत्र में टकराते हैं|
2- दादा भाई नौरोजी ने 'पावर्टी एंड अनब्रिटिश रुल इन इंडिया’ नामक पुस्तक लिखी|
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सत्य हैं/है ?
a) केवल 1
b) केवल 2
c) 1 और 2 दोनों
d) न तो 1 और न ही 2
Question - 16
संयुक्त अरब अमीरात की पहली महिला अंतरिक्ष यात्री कौन बनी है?
a) फातिमा मोहम्मद
b) नूरा अल मातरुशी
c) नसीबा फारूकी
d) रहमत अल शबनम
Question - 17
एन वी रमना को _____ के रूप में नियुक्त किया गया है।
a) भारत के 45वें मुख्य न्यायाधीश
b) भारत के 46वें मुख्य न्यायाधीश
c) भारत के 47वें मुख्य न्यायाधीश
d) भारत के 48वें मुख्य न्यायाधीश
Question - 18
ग्लोबल जेंडर गैप रिपोर्ट 2021' में भारत का रैंक क्या है?
a) 124 वां
b) 140 वां
c) 145 वां
d) 150 वां
Question - 19
नए वाहनों की खरीद से पहले पुराने व्यक्तिगत वाहन के स्क्रैप प्रमाण पत्र जमा करने पर केंद्र सरकार द्वारा कितने प्रतिशत सड़क कर छूट का प्रस्ताव है?
a) 20%
b) 25%
c) 35%
d) 10%
Question - 20
शहीद अशफाक उल्ला खान पार्क' का उद्घाटन कहाँ किया गया था?
a) भोपाल
b) गोरखपुर
c) नोएडा
d) लखनऊ
Question - 21
ग्राम उजाला योजना कहाँ से शुरू की गई थी?
a) झुंझुनूं
b) वाराणसी
c) गोरखपुर
d) प्रयागराज
Question - 22
हाल ही में TIME के मुखपृष्ठ पर प्रदर्शित होने वाली पहली ट्रांसजेंडर व्यक्ति कौन बनी है?
a) लॉरेल हबर्ड
b) इलियट पेज
c) क्रिस्टिन जॉर्ज
d) सोफी मुरी
Question - 23
निम्नलिखित में से कौन सा देश भारत का दूसरा सबसे बड़ा तेल आपूर्तिकर्ता देश बनने के लिए सऊदी अरब से आगे निकल गया है?
a) ईरान
b) सऊदी अरब
c) यूएसए
d) इराक
Question - 24
भूमि रिकॉर्ड डिजिटलीकरण में किस राज्य को शीर्ष स्थान दिया गया है?
a) राजस्थान
b) उत्तर प्रदेश
c) बिहार
d) मध्य प्रदेश
Question - 25
हाल ही में जारी भ्रष्टाचार धारणा सूचकांक/करप्शन परसेप्शन इंडेक्स - 2020 में भारत की रैंक क्या है?
a) 86 वां
b) 76 वां
c) 80 वां
d) 79 वां
ANSWER -
1 - a
2 - a
3 - a
4 - b
5 - b
6 - c
7 - b
8 - d
9 - d
10 - b
11 - b
12 - d
13 - c
14 - b
15 - c
16- b
17 - d
18 - b
19 - b
20 - b
21 - b
22 - b
23 - c
24 - d
25 - a
0 Comments