Question - 1
निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित नहीं है?
(a) केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान- लखनऊ
(b) भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान- इज्जतनगर। बरेली
(c) भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान- मेरठ
(d) केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान-शिमला
Question - 2
निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित नहीं है?
(a) विश्व क्षय रोग दिवस- 24 मार्च
(b) विश्व एड्स दिवस- 01 दिसंबर
(c) विश्व चारा दिवस- 16 अक्टूबर
(d) विश्व पोलियो दिवस- 31 मई
Question - 3
सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए:
सूची-I
(कार्यक्रम)
A. नेत्रहीनों के नियंत्रण के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम
B एकीकृत बाल विकास योजना
C. राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम
D. राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन
सूची-II
(लॉन्च वर्ष)
1. 1975
कोड:
A B C D
(a) 2 1 4 3
(b) 1 2 3 4
(c) 2 4 1 3
(d) 4 3 2 1
Question - 4
Cas9 प्रोटीन क्या है जिसका अक्सर समाचारों में उल्लेख किया जाता है?
(a) लक्षित जीन संपादन में प्रयुक्त एक आणविक कैंची
(b) रोगियों में रोगजनकों का सटीक पता लगाने में इस्तेमाल किया जाने वाला बायोसेंसर
(c) एक जीन जो पौधों को कीट प्रतिरोधी बनाता है
(d) आनुवंशिक रूप से संशोधित फसलों में संश्लेषित एक शाकनाशी पदार्थ।
Question - 5
जीन अणु (D.N.A.) की संरचना की रूपरेखा सबसे पहले किसने दी थी?
(a) डॉ मेघनाद साहा
(b) डॉ स्टीफन हॉकिंग
(c) डॉ जेम्स वाटसन और डॉ फ्रांसिस क्रिक
(d) डॉ अलेक्जेंडर फ्लेमिंग
Question - 6
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. जीन डीएनए, आरएनए और हिस्टोन का एक खंड है
2. जी.जे. मेंडल को आधुनिक आनुवंशिकी का जनक कहा जाता है।
उपरोक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों 1 और 2
(d) न तो 1 और न ही 2
Question - 7
निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित नहीं है?
(a) लहसुन की गंध किसके कारण होती है- एक सल्फर यौगिक (एलिल मिथाइल सल्फाइड)
(b) प्याज के छिलने से आंसू आना- सल्फेनिक अम्ल
(c) मिर्च में तीखापन किसके कारण होता है- Capsaicin
(d) फलों में मीठा स्वाद किसके कारण होता है- राइबोज
Question - 8
सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए:
सूची-I
A. उत्परिवर्तन का सिद्धांत
B. विकासवाद का सिद्धांत
C. एक जीन एक एंजाइम परिकल्पना
डी. ऑपेरॉन अवधारणा
सूची-II
1. बीडल और टैटम
2. जैकब और मोनोड
3. डार्विन
4. डी व्रीस
कोड:
A B C D
(a) 3 4 1 2
(b) 4 3 1 2
(c) 4 3 2 1
(d) 3 4 2 1
Question - 9
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. बैक्टीरिया की खोज ए. वैन लीउवेनहोक ने की थी।
2. कोशिका की खोज रॉबर्ट हुक ने की थी।
3. सी. फंक ने 1911 में पहली बार विटामिन शब्द गढ़ा था।
उपरोक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1,2, और 3
Question - 10
निम्न में से कौन से कथन सही है/हैं? वायरस संक्रमित कर सकते हैं-
1. बैक्टीरिया
2. कवक
3. पौधे
सही उत्तर का चयन नीचे दिए गए कोड के उपयोग से करें।
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
Question - 11
अक्टूबर 2021 में किस ग्रह के क्षुद्रग्रह ट्रोजन, पर नासा के लुसी मिशन को लॉन्च किया जाएगा?
a) बृहस्पति
b) शनि
c) शुक्र
d) यूरेनस
Question - 12
आयुध निर्माण/फैक्ट्री बोर्ड के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये;
1) रक्षा मंत्रालय ने आयुध निर्माण बोर्ड (ओएफबी) को भंग करने का आदेश जारी किया है।
2) ओएफबी को उत्पादक और लाभदायक संपत्तियों में बदलने, उत्पाद श्रृंखला में विशेषज्ञता को गहरा करने, प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ाने और गुणवत्ता और लागत दक्षता में सुधार के उद्देश्य से पुनर्गठित किया जा रहा है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
a) केवल 1
b) केवल 2
c) 1 और 2 दोनों
d) न तो 1, न ही 2
Question - 13
सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए भारत की पहली अखिल भारतीय हेल्पलाइन शुरू की है, जिसे ""एल्डर लाइन"" कहा जाता है। इस हेल्प लाइन का टोल फ्री नंबर क्या है?
a) 12346
b) 14567
c) 13456
d) 12345
Question - 14
निम्नलिखित में से कौन 100 ग्रैंड प्रिक्स जीतने वाला पहला F1 ड्राइवर है?
a) लुईस हैमिल्टन
b) सेबेस्टियन वेट्टेल
c) माइकल शूमाकर
d) जैकी स्टीवर्ट
Question - 15
आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये;
1) इस मिशन के तहत लोगों को एक यूनिक डिजिटल हेल्थ आईडी प्रदान की जाएगी, इस आईडी में व्यक्ति के सभी स्वास्थ्य रिकॉर्ड होंगे।
2) प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 सितंबर, 2020 को आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन का शुभारंभ किया।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
a) केवल 1
b) केवल 2
c) 1 और 2 दोनों
d) न तो, न ही 2
Question - 16
उस चीनी रियल एस्टेट कंपनी का क्या नाम है जो हाल ही में $304 बिलियन से अधिक के ऋण संकट के कारण चर्चा में थी?
a) आंट ग्रुप
b) देश उद्यान होल्डिंग्स
c) एवरग्रांडे
d) लॉन्गफोर ग्रुप होल्डिंग्स
Question - 17
ब्लू फ्लैग प्रमाणन के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये;
1) भारत में कुल 10 समुद्र तटों को यह प्रमाणन प्राप्त हुआ है।
2) समुद्र तटों के लिए ब्लू फ्लैग प्रमाणन कार्यक्रम ""पर्यावरण शिक्षा के लिए फाउंडेशन (एफईई)"" द्वारा दिया जाता है।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन गलत है/हैं?
a) केवल 1
b) केवल 2
c) 1 और 2 दोनों
d) न तो 1, न ही 2
Question - 18
निम्नलिखित में से कौन सा देश हाल ही में बनाए गए 'ऑकस' गठबंधन का हिस्सा हैं?
1) यूएसए
2) अर्जेंटीना
3) ऑस्ट्रेलिया
4) यूनाइटेड किंगडम
5) फ्रांस
6) जापान
नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चुनाव कीजिये;
a) 1, 2, 4
b) 1, 3, 4
c) 2, 4, 6
d) 1, 2, 5
Question - 19
संसदीय समिति ने POCSO अधिनियम के तहत किशोर की आयु को 18 से घटाकर कितने वर्ष करने की सिफारिश की है?
a) 17 साल
b) 16 साल
c) 15 साल
d) 14 साल
Question - 20
हाल ही में 'हेराथ उत्सव' कहाँ मनाया गया है?
a) उत्तराखंड
b) जम्मू और कश्मीर
c) हिमाचल प्रदेश
d) अरुणाचल प्रदेश
Answers -
1 - c
2 - d
3 - c
4 - a
5 - c
6 - b
7 - d
8 - b
9 - d
10 - d
11 - a
12 - c
13 - b
14 - a
15 - a
16 - c
17 - d
18 - b
19 - b
20 - b
2 Comments
Iska explanation Kahan hai.
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDelete