Question - 1

समेकित बाल विकास योजना के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है?

(a) यह एक केंद्र प्रायोजित योजना है।

(b) यह स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अंतर्गत आता है।

(c) आंगनवाड़ी, पीएम मातृ वंदना योजना, पोषण अभियान, आदि आईसीडीएस के तहत उप योजनाएं हैं।

(d) इसे 2 अक्टूबर, 1975 को लॉन्च किया गया था


Question - 2

2011 की जनगणना के अनंतिम आंकड़ों के अनुसार भारत में साक्षरता का प्रतिशत कितना है?

(a) 82.14% 

(b) 74.04% 

(c) 65.46%

(d) 75.14%


Question - 3

निम्न में से कौन सी एक 2001-11 के दशक में भारत की जनसंख्या की दशकीय वृद्धि दर रही है 

(a) 17.11% 

(b) 17.64% 

(c) 16.74% 

(d) 16.05%


Question - 4

जनगणना 2011 के अनुसार उत्तर प्रदेश के सर्वाधिक साक्षरता दर वाले 4 जिलों का सही अवरोही क्रम है 

(a) गौतमबुद्ध नगर, औरैया, गाजियाबाद, कानपुर नगर  

(b) गौतमबुद्ध नगर, कानपुर नगर, औरैया, गाजियाबाद 

(c) गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, औरैया, कानपुर नगर

(d) गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, कानपुर नगर, औरैया


Question - 5

निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए 

1. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार ग्रामीण जनसंख्या का सबसे अधिक अनुपात हिमाचल प्रदेश में है 

2. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार सर्वाधिक ग्रामीण जनसंख्या उत्तर प्रदेश में है

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1

(b) केवल 2 

(c) 1 और 2 दोनों 

(d) ना तो 1, ना ही 2


Question - 6

निम्नलिखित में से कौन सा कथन असत्य है?

(a) 2011 के अंतिम आंकड़ों के अनुसार देश की कुल जनसंख्या में अनुसूचित जनजातियों का अनुपात 8.6% है I 

(b) 2011 जनगणना के अनुसार अनुसूचित जाति की सर्वाधिक जनसंख्या प्रतिशतता वाला राज्य पंजाब है I 

(c) जनगणना 2011 के अनुसार सर्वाधिक अनुसूचित जाति जनसंख्या वाला प्रदेश उत्तर प्रदेश है I

(d) 2011 जनगणना के अनुसार सर्वाधिक अनुसूचित जनजाति जनसंख्या वाला प्रदेश उड़ीसा है I


Question - 7

निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. पिछले दशक में भारत के जीडीपी के प्रतिशत के रूप में कर राजस्व में सतत वृद्धि हुई है 

2. पिछले दशक में भारत के जीडीपी के प्रतिशत के रूप में राजकोषीय घाटे में सतत वृद्धि हुई है 

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c) 1 और 2 दोनों

(d) न तो 1 और न ही 2


Question - 8

निम्नलिखित में से कौन-सा से भारत में 1991 में आर्थिक नीति नीतियों के उदारीकरण के बाद घटित हुआ/हुए है/हैं

1. GDP में कृषि का अर्थ बृहद रूप से बढ़ गया 

2. विश्व व्यापार में भारत के निर्यात का अंश बढ़ गया

3. FDI का अन्तर्वाह बढ़ गया 

4. भारत का विदेशी विनिमय भंडार वृहद रूप से बढ़ गया

नीचे दिए गए कूटों का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

(a) केवल 1 और 4

(b) केवल 2, 3 और 4

(c) केवल 2 और 3

(d) 1, 2, 3 और 4


Question - 9

निम्नलिखित में से किस राज्य सरकार ने हाल ही में मिलेट मिशन शुरू किया है?

a) राजस्थान

b) मध्य प्रदेश

c) छत्तीसगढ़

d) झारखंड


Question - 10

वायुमंडल से Co2 को पकड़ने वाला विश्व का सबसे बड़ा संयंत्र किस देश में स्थित है?

a) आइसलैंड

b) स्वीडन

c) नॉर्वे

d) फिनलैंड


Question - 11

MRSAM के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें।

1) यह एक उच्च प्रतिक्रिया, त्वरित प्रतिक्रिया, लंबवत रूप से लॉन्च की गई सुपरसोनिक मिसाइल है, जिसे दुश्मन के हवाई खतरों को बेअसर करने के लिए डिज़ाइन किया गया है - मिसाइल, विमान, निर्देशित बम, हेलीकॉप्टर।

2) यह बराक एयर एंड मिसाइल डिफेंस सिस्टम (AMD) का भूमि आधारित संस्करण है।

ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

a) केवल 1

b) 2 केवल

c) दोनों 1, 2

d) न तो 1 और न ही 2


Question - 12

भारतीय वायु सेना के लिए भारत की पहली आपातकालीन लैंडिंग सुविधा किस राज्य में स्थित है?

a) राजस्थान

b) हरियाणा

c) उत्तर प्रदेश

d) पंजाब


Question - 13

आर्थिक सर्वेक्षण 2020-21 का मुख्य विषय क्या है?

a) नवाचार

b) इंफ्रास्ट्रक्चर

c) नीति सुधार

d) COVID-19 सुधार


Question - 14

किस राज्य सरकार ने भूमि धोखाधड़ी को रोकने के लिए प्रत्येक भूमि की 16 अंकों की विशिष्ट आईडी संख्या जारी करने का निर्णय लिया है?

a) पंजाब

b) बिहार

c) झारखंड

d) उत्तर प्रदेश


Question - 15

उत्तर प्रदेश के किस जिले मे कछुवा वन्य जीव विहार घोषित किया गया ?

a) प्रयागराज                        

b) वाराणसी 

c) गोरखपुर                         

d) लखनऊ


Question - 16

संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम के  एक रिपोर्ट में उत्तर प्रदेश के किन  जिलों में हुए  विकास कार्यों की प्रशंसा की?

a)  सोनभद्र, चंदौली और फतेहपुर           

b) सोनभद्र , वाराणसी, मिर्जापुर 

c) चंदौली , वाराणसी और प्रयागराज         

d) फ़तेहपुर ,मेरठऔर गोरखपुर


Question - 17

वर्तमान में भारत का सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों वाला राज्य कौन सा है 

a) मध्यप्रदेश                           

b) उत्तर प्रदेश

c)  गुजरात                                

d)  महाराष्ट्र


Question - 18

देश का पहला  फ्रेट  विलेज  उत्तर प्रदेश में कहां पर विकसित हो रहा है 

a)गोरखपुर 

b)लखनऊ 

c)वाराणसी

d)सोनभद्र


Question - 19

जिओलाइट के संदर्भ मे निंलिखित मे से सत्य कूट का चयन करे 

1) ऑक्सीजन बनाने के लिए कच्चे माल के रूप में उपयोग किया जाता है

2) जिओलाइट एल्युमिनो सिलिकेट  हैं। वे सूक्ष्म छिद्रयुक्त पदार्थ हैं जिनका उपयोग अधिशोषक और उत्प्रेरक  के रूप में किया जाता है।

3) ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर जिओलाइट्स का उपयोग वायुमंडलीय नाइट्रोजन को सोखने के लिए करता है

4) उच्च दबाव में, जिओलाइट्स का सतह क्षेत्र घट जाता है और इस प्रकार बड़ी मात्रा में नाइट्रोजन को सोखने में  सक्षम होता है।

कूट -

a)केवल  1 और 2 

b)केवल 2 और 3 

c)1,2 और 3

d)उपरोक्त सभी


Question - 20

लखनऊ और गौतम बुध नगर के बाद उत्तर प्रदेश के किन दो अन्य शहरों में कमिश्नरी प्रणाली लागू  करने का निर्णय लिया गया? 

a)मेरठ और आगरा      

b)वाराणसी  और कानपुर   

c) कानपुर और प्रयागराज     

d) वाराणसी और प्रयागराज


Answer -

1 - b

2 - b

3 - b

4 - b

5 - c

6 - d

7 - d

8 - b

9 - c

10 - a

11 - c

12 - a

13 - d

14 - d

15 - b

16 - a

17 - b

18 - c

19 - c

20 - b